त्वचा पर इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें ग्रीन टी बैग, आएगा नेचुरल ग्लो

त्वचा से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं के लिए आप ग्रीन टी बैग्स इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें किस समस्या में इसे कैसे इस्तेमाल करना है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा पर इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें ग्रीन टी बैग, आएगा नेचुरल ग्लो


How To Reuse Green Tea Bags: सेहत के साथ त्वचा के लिए भी ग्रीन टी फायदेमंद मानी जाती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होने के साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। ये त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर करने में मदद करते हैं। ग्रीन टी पीने के अवाला अगर ग्रीन टी बैग्स चेहरे पर लगाए जाएं, तो इससे त्वचा को कई फायदे मिलेंगे। ग्रीन टी बैग्स चेहरे पर इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेट होगी। इससे स्किन एक्सफोलिएट होगी और आपको सन डैमेज से भी राहत मिलेगी। वहीं, त्वचा से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं के लिए आप कई तरीकों से ग्रीन टी बैग्स इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए इस लेख में जानें त्वचा पर किन-किन तरीकों से ग्रीन टी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

green tea

त्वचा पर इन तरीकों से इस्तेमाल करें ग्रीन टी बैग्स- How To Use Green Tea Bags For Skin

स्क्रब करें- Used as Scrub

ग्रीन टी बैग्स को इस्तेमाल करने के लिए आप इससे स्क्रब कर सकते हैं। इसके लिए ग्रीन टी बैग्स को गुनगुने पानी में भिगोकर रखें। अब इसमें से ग्रीन टी को निकालकर बाउल में डालें। इसमें थोड़ा शहद और चीनी मिलाएं। आप इसमें थोड़ा-सा नारियल तेल और नींबू का रस भी मिला सकते हैं। पेस्ट तैयार करके 4 से 5 मिनट फेस स्क्रब करें। इससे चेहरे की गहराई से सफाई होगी और 

टोनर बनाएं- Used as Toner

ग्रीन टी से आप टोनर बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। टोनर बनाने के लिए आप ग्रीन टी बैग्स को एक घंटे के लिए गर्म पानी में डालकर रख दें। अब आपको इस पानी को एक स्प्रे बोतल में डालकर रख लेना है। इसे आप नहाने के बाद रोज चेहरे पर स्प्रे करें। इससे आपको डार्क स्पॉट्स और डल स्किन से भी राहत मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें- ग्रीन टी बैग के दोबारा इस्‍तेमाल से ठीक हो जाते हैं चेहरे के मुंहासे और दाग-धब्‍बे, जानें प्रयोग का तरीका

फेस वॉश करें- Wash Your Face

ग्रीन टी बैग्स को आप फेस वॉश करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ग्रीन टी को पानी में उबाल लेना है। इसमें थोड़ा-सा गुलाब जल मिलाएं और इसे फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करें।  

डार्क सर्कल्स के लिए पैचेज बनाएं- Make Patches

डार्क सर्कल्स कम करने के लिए आप ग्रीन टी बैग्स को पैचेज की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए ग्रीन टी बैग्स को इस्तेमाल के बाद कुछ घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। सुबह के समय इसे आंखों के नीचे कुछ देर के लिए रखें। रोज इस्तेमाल करने से आपको जल्दी फर्क नजर आने लगेगा। इसके अलावा, आप ग्रीन टी में थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाकर भी डार्क सर्कल्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रीन टी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आंखों की सूजन कम करने में मदद करते हैं। रोज इस्तेमाल से आंखों के नीचे कालेपन की समस्या भी ठीक होगी। 

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में त्‍वचा की जलन और रैशेज की समस्‍या को दूर करता है टी बैग, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

मॉइस्चराइजर बनाकर लगाएं- Moisturizer

ग्रीन टी बैग्स को आप मॉइस्चराइजर बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रहेगी। रोज इस्तेमाल से चेहरे पर निखार भी बना रहेगा। मॉइस्चराइजर बनाने के लिए एलोवेरा जेल में ग्रीन टी का पानी डालें। इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं और मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल करें। 

ध्यान रखें कि अगर आपको चेहरे पर कोई या घाव है, तब इसका इस्तेमाल न करें। अगर आपको स्किन इंफेक्शन या स्किन एलर्जी की समस्या रहती है, तो आपको डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इनका इस्तेमाल करना चाहिए। 

 

Read Next

क्या वाकई मेंढक या टोड को छूने से मस्से हो जाते हैं? जानें इस अंधविश्वास के पीछे छिपे वैज्ञानिक तथ्य

Disclaimer