
आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति लंबे और घने बाल चाहता है। लंबे और घने बाल आपकी पर्सनेलिटी को आकर्षक बनाने का कार्य करते हैं। लेकिन आज के समय में लोगों के लिए बालों की देखभाल के लिए समय नहीं मिल पाता है। साथ ही खानपान की गलत आदतों की वजह से लोगों को त्वचा और बालों की कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई लोग बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए बाजार में मौजूद ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मदद लेते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में कई तरह के हानिकारक कैमिकल्स होते हैं, जो आपके बालों को डैमज करते हैं। लेकिन आप दही और केले से बालों की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। दही और केले के हेयर मास्क में विटामिन बी, विटामिन डी, आयरन, मैग्नीनियम, जिंक, कैल्शियम, पोटैशियम और प्रोटीन पाया जाता है। ये सभी पोषक तत्व बालों को हेल्दी बनाने के लिए आवश्यक होते हैं। इससे ड्राई हेयर, दोमुंहे बाल, डैंड्रफ आदि की समस्या दूर होती है। इस लेख में आपको बालों में दही और केले के हेयर मास्क (Curd and banana hair mask) से दूर होने वाली समस्याओं और इस हेयर मास्क को बनाने के तरीके को बताया गया है।
दही और केले के हेयर मास्क से बालों की समस्याओं के करें दूर - Benefits Of Curd And Banana Hair Mask In Hindi
डैंड्रफ की समस्या होती है दूर
दही और केले के हेयर मास्क से आपको डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। इस पैक से आपकी सिर की स्कैल्प मॉइस्चराइज्ड होती है। जिसकी वजह से बालों में डैंड्रफ की समस्या कम होने लगती है।
बालों का झड़ना होता है कम
इस हेयर मास्क से आपकी सिर के स्कैल्प को पर्याप्त पोषण मिलता है। जिसकी वजह से बालों के टूटने और झड़ने की समस्या दूर होती है। साथ ही बालों को पोषण मिलने से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है।
इसे भी पढ़ें : बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेंगे मेथी और करी पत्ते, जानें इस्तेमाल का तरीका
बालों को कंडीशन करने में सहायक
दही और केले से बने हेयर मास्क में कंडीशनिंग गुण होते हैं। इससे बाल मुलायम बनते हैं। इस हेयर मास्क नियमित उपयोग से बालों में नमीं आती है और रूखे होने की समस्या से मुक्ति मिलती है।
दही और केले का हेयर मास्क बनाने का तरीका - How To Make Curd And Banana Hair Mask In Hindi
दही और केले का हेयर मास्क बनाने लिए आपको आगे बताई गई चीजों की आवश्यकता होती है।
- दही - करीब आधा कप दही,
- केला - एक केला,
- शहद - एक चम्ममच।
इसे भी पढ़ें : बालों में चमक लाने के लिए लगाएं दही का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका
दही और केले का हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका
दही और केले का हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले केले को छिलकर मैश कर लें। इसके बाद इसमें दही का मिलाएं। अब इन दोनों चीजों को मिक्स कर लें। इसके बाद आप इसमें शहद को मिलाएं। अब आपका हेयर मास्क तैयार हैं।
इस मास्क को सिर की स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से कुछ देर के लिए मसाज करें। इसके बाद बचे हुए मास्क को बालों पर लगा लें। मास्क को करीब 20 से 30 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें।
दही और केले के हेयर मास्क से आपके बाल शाइनी और मजबूत बनते हैं। इस मास्क को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से बालों की अधिकतर समस्याएं दूर होती है।