Natural Hair Mask to Protect Hair Against Pollution: दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बेहद तेजी से बढ़ गया है। खासकर, दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के स्तर ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर (AQI) 600 पार पहुंच गया है। प्रदूषण सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है। खासकर, प्रदूषण से फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। इतना ही नहीं, प्रदूषण त्वचा और बालों को भी प्रभावित करता है। बढ़ा हुआ प्रदूषण का स्तर बालों को फ्रिजी, बेजान और रूखा बना देता है। इसकी वजह से बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में आपको अपनी सेहत के साथ ही बालों की भी देखभाल जरूर करनी चाहिए। बढ़े हुए प्रदूषण से बालों को सुरक्षित रखने के लिए आप घर पर बने इन हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. एलोवेरा जेल हेयर मास्क
प्रदूषण की वजह से बाल फ्रिजी और बेजान हो जाते हैं, ऐसे में बालों को नमी प्रदान करने के लिए आप एलोवेरा हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल लें। इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। 30-45 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह धो लें। आप कुछ दिनों तक रोजाना बालों पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। इससे बालों की शाइनी बढ़ेगी और बाल खूबसूरत बनेंगे।
2. अंडे का हेयर मास्क
अगर प्रदूषण की वजह से आपके बाल भी रूखे और बेजान हो गए हैं, तो आप अंडे का हेयर मास्क भी लगा सकते हैं। अंडे में प्रोटीन और बायोनिट अधिक मात्रा में पाया जाता है। अंडे का हेयर मास्क बालों को जड़ से मजबूत बनाता है। साथ ही, बालों के रूखेपान को भी कम करने में मदद करता है। आप 1-2 अंडे को अच्छी तरह फेंट लें। इसे अपने बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। आप हफ्ते में 2-3 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- ड्राई बालों पर लगाएं दही, अंडा और नारियल तेल से बना हेयर मास्क, बाल बनेंगे मुलायम और खूबसूरत
3. दही का हेयर मास्क
प्रदूषण से खराब हुए बालों को रिपेयर करने के लिए आप दही का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में दही लें। इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और अपने बालों-स्कैल्प पर लगाएं। दही में मौजूद गुण बालों को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं। साथ ही, बालों से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करते हैं। इसके लिए आप बालों पर दही अच्छी तरह से अप्लाई करें। 30-45 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू धो लें।
4. केले का हेयर मास्क
प्रदूषण से खराब हुए बालों को ठीक करने के लिए आप केले का हेयर मास्क भी लगा सकते हैं। केला सिर्फ सेहत के लिए नहीं, बल्कि बालों और त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। प्रदूषण की वजह से बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो केले का हेयर मास्क लगाना फायदेमंद हो सकता है। केला बालों को नरिश और मॉइश्चराइज करने में असरदार होता है। इसके लिए आप केले को अच्छी तरह से मैश कर लें। इसे अपने बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद बालों को धो लें। इससे बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे।
इसे भी पढ़ें- बालों पर नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, मुलायम और चमकदार बनेंगे बाल
5. आंवले का हेयर मास्क
अगर दिवाली के बाद वाले प्रदूषण से आपके बाल भी रूखे-रूखे लग रहे हैं तो आंवले का हेयर मास्क लगाना लाभकारी हो सकता है। आंवला सेहत के साथ ही बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए आप आंवले का पाउडर लें। इसमें पानी या एलोवेरा जेल मिलाएं। इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
दिवाली के बाद बढ़े हुए प्रदूषण से बाल खराब हो गए हैं, तो आप एलोवेरा, दही, केला, अंडा या फिर आंवले का हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बालों को नमी प्रदान करते हैं और फ्रिजी बालों से छुटकारा दिलाते हैं।