इस तरह लगाएं गुड़हल (Hibiscus) और दही का हेयर मास्क, बाल बनेंगे घने और मजबूत

अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं, तो बालों में गुड़हल और दही का हेयर मास्क अप्लाई करें। इससे बाल घने और मजबूत बनेंगे। जानें, इस मास्क को बनाने का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
इस तरह लगाएं गुड़हल (Hibiscus) और दही का हेयर मास्क, बाल बनेंगे घने और मजबूत

How To Use Hibiscus And Yogurt Hair Mask For Stronger Hair In Hindi: बालों के रूखेपन से ज्यादार लोग परेशान रहते हैं। असल में, जो लाग ट्रैवल करते हैं, उनके बाल जल्दी-जल्दी गंदे हो जाते हैं। गंदे बालों में चिपचिपापन और रूसी जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। इस तरह की समस्या से बचने के लिए बहुत जरूरी है कि बालों की अच्छी तरह से देखभाल की जाए। इसके लिए, आप गुड़हल और दही का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इस लेख में आपको बता रहे हैं इस हेयर मास्क को बनाने का सही तरीका।

How To Use Hibiscus And Yogurt Hair Mask For Stronger Hair

हेयर मास्क बनाने का तरीका

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए 10 से 12 गुड़हल के फूल, 5 चम्मच दही, डेढ़ चम्मच शहद और रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें। आप चाहें, तो अपने अनुसार किसी और एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब बनाने के दौरान सबसे पहले गुड़हल के फूलों को अच्छी तरह से धो लें ताकि उसमें मिट्टी या गंदगी न चिपकी रहे। इसके पत्तों को तोड़ लें और इसमें दही तथा एसेंशियल ऑयल मिक्स कर लें। अब शहद छोड़कर सभी सामग्रियों को मिलाकर अच्छी तरह पेस्ट तैयार कर लें। अंत में शहद डालें और फोक यानी खाने वाले काटे की मदद से शहद को मिश्रण के साथमिक्स कर लें। गुड़हल और दही का हेयर मास्क तैयार है।

इसे भी पढ़ें: दही में ये 4 चीजें मिलाकर बनाएं बेहतरीन हेयर मास्क, बाल बनेंगे मजबूत, घने और चमकदार

गुड़हल और दही का हेयर मास्क कैसे लगाएं

इस मिश्रण को सीधे अपने स्कैल्प पर लगाते हुए बालों के अंतिम सिरे तक लगाएं। मास्क को सिर पर लगाने से पहले, आप चाहें, तो हाथों में ग्लव्स पहन सकते हैं। इसके अलावा, यह भी ध्यान रखें कि अगर आपको किसी भी चीज से एलर्जी है, तो इस मिश्रण का उपयोग न करें। खैर, एक बार सिर में इस हेयर मास्क को अप्लाई करने के बाद एक घंटे तक पेस्ट सूखने का इंतजार करें। सूखने पर बालों को शैंपू की मदद से धो लें। धोने के बाद आप बालों को नैचुरलर तरीके से सूखने दें। बालों को पोंछने के लिए तौलिए से पोंछ लें। इसके बाद कंघी करें। पहली बार अप्लाई करने के बाद से ही आपको अपने बालों में फर्क दिखने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: बालों को डिटॉक्स करने के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क

गुड़हल और दही का हेयर मास्क का फायदा

गुड़हल और दही का हेयर मास्क लगाने से आपके बाल मजबूत और घने तो होंगे। इसके अलावा भी आपको कई बेहतरीन फायदे मिलेंगे, जैसे-

  • इस हेयर मास्क को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने बालों की डीप कंडीशनिंग होगी
  • अगर आपके बाल बहुत ज्यादार झड़ते हैं, तो इस हेयर मास्क की मदद से बालों का झड़ना कम होगा।
  • हिबिस्कस विटामिन ए और सी से भरपूर होता है। इसमें अमीनो एसिड भी पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ के लिए जिम्मेदार होता है।
  • गुड़हल और दही का हेयर मास्क यूज करने की वजह से बाल चमकदार यानी शाइनी बनते हैं।
  • गुड़हल और दही का हेयर मास्क आपके बालों का वाल्यूम बढ़ाता है, जिससे बाल बाउंसी भी नजर आते हैं।
  • यह अमीनो एसिड से भी भरा होता है, जो बालों के झड़ने से निपटने में मदद करेगा और साथ ही बालों के विकास को बढ़ावा देगा। यह हेयर मास्क आपके बालों को कंडीशन करेगा और उन्हें मजबूत, चमकदार और बाउंसी बनाएगा।

Read Next

कर्ली बालोंं को सिल्की बनाने के लिए घर पर बनाएं ये DIY हेयर कंडीशनर, बाल बनेंगे स्मूद और शाइनी

Disclaimer