घर से बाहर निकलते ही त्वचा और बालों को तेज धूप, प्रदूषण और धूल मिट्टी का सामना करना पड़ता है। इन सभी से बालों तेजी से डैमेज होेते हैं। साथ ही, उसमें डैंड्रफ, रुखापन, सफेद होना और दोमुंहे आदि समस्याएं होने लगती है। बालों की सही देखभाल न करने की वजह से भी इनमें कई तरह की समस्याएं शुरु हो जाती हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट में मौजूद कैमिकल बालों को खराब करने का ही काम करते हैं। बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए आप घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं। बालों पर प्राकृतिक कंडीशनर का उपयोग करने से बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है और बालों की कई समस्याएं दूर होती है। इस लेख में आपको बालों को स्मूद और सिल्की बनाने के लिए घर पर बनाए जाने वाले प्राकृतिक कंडीशनर के बारे में बताया गया है।
बालों को सिल्की बनान के लिए घर पर बनाएं कंडीशनर | Homemade Hair Conditioner For Silky Hair in Hindi
नारियल तेल और शहद से बना कंडीशनर
नारियल तेल और शहद से हेयर कंडीशनर बनाने के लिए आपको नारियल तेल एक बड़ा चम्मच, शहद एक चम्मच, नींबू करीब एक चम्मच की आवश्यकता होती है। इसे बनाने के लिए एक बाउल में नारियल का तेल लें। इसमें शहद और नींबू को मिला दें।
इसे भी पढे़ं : दही से करें बाल स्ट्रेट, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
कैसे यूज करें कंडीशन
इस कंडीशनर को आप नहाने से पहले इस्तेमाल कर सकते हैं। कंडीशनर को करीब 15 - 20 मिनट पहले बालों पर लगाएं। बाजार में मौजूद कंडीशनर को कम समय के लिए बालों पर लगाया जाता है। लेकिन नारियल और शहद से तैयार इस कंडीशनर को आप 15 से 20 मिनटों तक बालों पर लगा रहने दें। इसके बाद आप बालों को नॉर्मल पानी से अच्छी तरह से धो लें। सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से आप बालों को सिल्की और स्मूद बना सकते हैं। साथ ही, बालों को घना और काला बना सकते हैं।
ऑलिव ऑयल और शहद का कंडीशनर
इसे बनाने के लिए ऑलिव ऑयल करीब एक बड़ा चम्मच, शहद एक बड़ा चम्मच व दही करीब आधा चम्मच की आवश्यकता होती है। एक बाउल में सभी को मिक्स करके आपका कंडीशनर तैयार हो जाता है।
इसे भी पढे़ं : बालों पर नारियल तेल, नींबू और एलोवेरा लगाने के फायदे और तरीका
कैसे करें उपयोग
इस कंडीशनर को बाल धोने से पहले उपयोग करें। इसका उपयोग बालों की जड़ों पर करें और बचे हुए कंडीशनर को बालों पर लगा लें। इसके बाद बालों को शॉवर कैप या सूती कपड़े से ढकें। करीब 15 से 20 मिनट तक कंडीशनर को बालों पर लगा रहने दें। इससे बाद बालों को धो ले। कंडीशनर के इस्तेमाल के बाद आप बालों में चमक महसूस करेगें।
प्राकृतिक रूप से तैयार कंडीशनर से आप बालों को पोषित करने में मदद कर सकते हैें। इससे बालों की कई समस्याएं दूर होती है। कंडीशनर के उपयोग से स्कैल्प मॉइस्चराइज होती है और बालों तेजी से बढ़ने लगते है।