गर्मियों में तेज धूप के साथ प्रदूषण, धूल और पसीना त्वचा को प्रभावित करते हैं और कई तरह की समस्याओं का कारण बन सकते हैं। इस मौसम में लोग सनबर्न, टैनिंग, ड्राइनेस, एक्ने और पिंपल्स जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। ऐसे में त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए महिलाएं और पुरुष तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स भी लेते हैं, जिनका कुछ खास असर त्वचा पर नहीं होता है। ब्यूटी पार्लर में होने वाले ज्यादातर ट्रीटमेंट्स में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जिनका त्वचा पर बुरा असर हो सकता है। ऐसे में आप त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको गर्मियों में त्वचा की समस्याओं के लिए एलोवेरा इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे बता रहे हैं।
गर्मियों में त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए एलोवेरा का उपयोग - Aloe Vera Use To Treat Skin Related Problems In Summer
1. ड्राई स्किन - Dry Skin
गर्मियों में ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल त्वचा पर प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है, जो सूखी त्वचा को हाइड्रेट और नरम बनाने में मदद करता है। ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल के साथ आधा चम्मच बादाम का तेल मिलाएं और फिर इसे अपनी त्वचा पर लगाकर मसाज करें और फिर ताजे पानी से साफ करें। एलोवेरा जेल त्वचा में गहराई तक जाकर नमी प्रदान करता है, जिससे रूखेपन की समस्या कम होती है। इसके अलावा एलोवेरा त्वचा की जलन और खुजली को शांत करता है। एलोवेरा में मौजूद विटामिन E और अन्य तत्व त्वचा को पोषण देते हैं और हेल्दी बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में चाहिए हेल्दी निखार तो लगाएं दही और चंदन का फेस मास्क, दूर होंगी कई समस्याएं
2. पिगमेंटेशन - Pigmentation
एलोवेरा का उपयोग त्वचा की रंगत को समान बनाने और दाग-धब्बों को कम करने के लिए किया जा सकता है। एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और हेल्दी बनाते हैं। पिगमेंटेशन के लिए एलोवेरा जेल के साथ शहद मिलाकर लगाना चाहिए। इसके लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर इसे त्वचा पर लगाएं। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपको लाभ मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों के दौरान करें स्किन केयर से जुड़े ये 5 बदलाव, नहीं होगी त्वचा की समस्याएं
3. मुंहासे - Acne
एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा मुंहासों को कम करने में सहायक हो सकता है। मुंहासों की समस्या से निजात पाने के लिए आप एलोवेरा के साथ नींबू का रस मिलाकर फेस मास्क तैयार करें। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। नियमित रूप से इस्तेमाल करने से मुंहासों की समस्या कम हो सकती है। एलोवेरा त्वचा को गहराई से साफ करता है, जिससे मुंहासे कम होते हैं। इसके साथ ही एलोवेरा मुंहासों के कारण होने वाली सूजन और लालिमा को कम करता है।
4. ऑयली स्किन - Oily Skin
गर्मियों में ऑयली स्किन वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ऑयली स्किन के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है। एलोवेरा जेल त्वचा को बिना चिपचिपा बनाए हाइड्रेट करता है, जो ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है। ऑयली स्किन पर आप सीधे ही एलोवेरा से मसाज कर सकते हैं। एलोवेरा पोर्स को क्लीन करता है, जिससे त्वचा हेल्दी होती है और ऑयली स्किन की समस्या कम हो सकती है।
एलोवेरा गर्मियों में त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसके नियमित उपयोग से त्वचा न केवल स्वस्थ बल्कि ग्लोइंग भी नजर आती है।
All Images Credit- Freepik