स्वस्थ रहने के लिए आपको त्वचा को भी हेल्दी रखना चाहिए। त्वचा से जुड़ी समस्याएं होने पर आपका पूरा लुक प्रभावित हो सकता है। त्वचा संबंधित समस्याओं से बचने के लिए आप राइस टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टोनर को लगाने से न सिर्फ एक्ने, पिगमेंटेशन आदि बल्कि, त्वचा का कालापन भी दूर होता है। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शरीन फातिमा से जानते हैं त्वचा के लिए राइस टोनर के फायदे और इसे बनाने के तरीके के बारे में।
राइस टोनर कैसे बनाएं?
- राइस टोनर बनाने के लिए आपको सबसे पहले सबसे पहले चावल लेने हैं और उन्हें भिगोना है।
- इसके बाद चावल को मिक्सर में अच्छे से पीस लें।
- अब आपको चावल के रस को किसी सूती कपड़े में डालकर निचोड़ना है।
- इसे अच्छे से छान लेने के बाद आपको इसमें थोड़ा सा दूध मिला देना है।
- लीजिए आपकी राइस टोनर बनकर तैयार है।
View this post on Instagram
राइस टोनर लगाने के फायदे
- इस टोनर को लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है साथ ही साथ ड्राई स्किन से भी बचाव होता है
- इस टोनर को लगाने से एक्ने और कालेपन की समस्या से राहत मिलती है।
- इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की डेड स्किन सेल्स रिपेयर होती हैं।
- इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर प्राकृतिक रूप से निखार आता है।
- इसे लगाने से त्वचा में कसाव आता है, जिससे त्वचा के लटकने की समस्या से भी राहत मिलती है।
इसे भी पढ़ें - स्किन को बेहतर बनाने के लिए चेहरे पर लगाएं चुकंदर से बना स्किन टोनर
ठंडा करके लगाएं
- राइस टोनर को लगाने के लिए आपको सबसे पहले इस पानी को किसी शीशी या फिर स्प्रे वाली बोतल में भरकर रखना है।
- इस टोनर को ठंडा करके ही चेहरे पर लगाएं।
- बाहर के ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे फेस पैक, फेस मास्क आदि लगाने के बजाय आप घर पर बना यह राइस टोनर का ही इस्तेमाल करें।