गर्मियों में चेहरे पर लगाएं ये 4 तरह की आइस-क्यूब, स्किन बनेगी ग्लोइंग और टाइट

Ice Cubes For Summer Skin Care: गर्मियों में चेहरे पर ये आइस क्यूब लगाने से स्किन को ठंडक मिलने के साथ टैनिंग से बचाव होता हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में चेहरे पर लगाएं ये 4 तरह की आइस-क्यूब, स्किन बनेगी ग्लोइंग और टाइट


Ice Cubes For Summer Skin Care: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में स्किन को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। गर्मी में चलने वाली लू और टैनिंग स्किन को डार्क करने के साथ स्किन के ग्लो को भी कम करती हैं। अक्सर लोग इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन चीजों के इस्तेमाल से स्किन को कोई फायदा नहीं होता है और ये महंगे भी पड़ते हैं। ऐसे में गर्मी में होने वाली स्किन परेशानियों से बचने के लिए आइस-क्यूब का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। आइस क्यूब स्किन को ठंडक देने के साथ, ग्लोइंग बनाती हैऔर स्किन को टाइट भी करती हैं।  गर्मी में कई तरह की आइस क्यूब को चेहरे पर लगाया जा सकता हैं। ये आइस-क्यूब त्वचा को रिफ्रेश रखने के साथ सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाती हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में चेहरे पर कौन से आइस-क्यूब लगाने चाहिए।

1. एलोवेरा आइस-क्यूब

गर्मियों में स्किन को ठंडक देने और टैनिंग से बचाव के लिए एलोवेरा आइस-क्यूब का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए ताजा एलोवेरा को छिलकर इसको आइस-क्यूब में निकाल लें और फ्रिजर में कुछ समय के लिए रखें। 2 से 3 घंटे के बाद इस आइस-क्यूब से चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने से टैनिंग कम होगी और स्किन ग्लोइंग भी बनेगी।

2. दालचीनी आइस-क्यूब

गर्मियों में अगर आप भी मुहांसों से परेशान हैं, तो दालचीनी आइस-क्यूब लगाई जा सकती हैं। दालचीनी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल्स को कम करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1/4 चम्मच दालचीनी पाउडर को पानी में घोल लें। अब इस पानी की से आइस-क्यूब को जमाए। अब इस आइस-क्यूब को चेहरे पर 1 घंटे के लिए लगा के रखें। उसके बाद पानी से वॉश करें।

GLOWING SKIN

3. खीरे और नींबू की आइस-क्यूब

खीरा और नींबू गर्मी में त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये त्वचा को ठंडक देने के साथ टैनिंग से बचाव करता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए खीरे को ब्लेंडर में पीसकर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण में 1 से 2 बूंद नींबू के रस की भी मिला दें। अब इस मिश्रण को आइस-क्यूब में जमने के लिए छोड़ दें। इस आइस-क्यूब को चेहरे पर लगाने से गर्मी में होने वाली छकान कम होती है और स्किन चाइट बनती हैं।

इसे भी पढ़ें- बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए फॉलो करें ये ब्यूटी रूटीन, कई समस्याओं से होगा बचाव

4. टमाटर और शहद के आइस क्यूब

गर्मियों में चेहरे पर टमाटर और शहद के आइस-क्यूब लगाएं जा सकते हैं। इसको लगाने के लिए टमाटर को छोटे- टुकड़ों में काटकर शहद के साथ मिला लें। अब इसे आइस-क्यूब में जमाने रख दें। उसके बाद इससे चेहरे की मसाज करें। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से दाग-धब्बे दूर होते हैं और स्किन चमकदार बनती है।

गर्मियों में चेहरे पर ये आइस-क्यूब लगा सकते हैं। हालांकि, आइस क्यूब को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं पिपरमिंट से बना होममेड सनस्क्रीन, टैनिंग से होगा बचाव

Disclaimer