ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं पिपरमिंट से बना होममेड सनस्क्रीन, टैनिंग से होगा बचाव

DIY peppermint sunscreen for oily skin: ऑयली त्वचा से बचने के लिए आप घर पर ही पिपरमिंट की सनस्क्रीन बना सकते हैं। जानें इसे बनाने का तरीका  
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं पिपरमिंट से बना होममेड सनस्क्रीन, टैनिंग से होगा बचाव


DIY peppermint sunscreen for oily skin:  बढ़ते प्रदूषण, तेज धूप और अनियमित खानपान की वजह से लोगों की सेहत पर कई साइड इफेक्ट पड़ते हैं। इसका सीधा असर स्किन पर भी देखने को मिलता है। तेज धूप में यूवी किरणें स्किन के हेल्दी सेल्स को डैमेज करने में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय से ऑयली त्वचा की समस्या को दूर कर सकती हैं। आगे जानते हैं कि पिपरमिंट से ऑयली त्वचा के लिए घर पर ही क्रीम कैसे तैयार करें। साथ ही, पिपरमिंट से त्वचा को होने वाले फायदों के बारे में भी जानेंगे। 

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं पिपरमिंट से बना होममेड सनस्क्रीन, टैनिंग से होगा बचाव - Benefits Of  Peppermint Sunscreen For Oily Skin In Hindi 

ऑयल को करें बेलैंस 

तैलीय त्वचा के लिए पिपरमिंट बेहद कारगर उपाय माना जाता है। यह स्किन के प्राकृतिक तेल सीबम को नियंत्रित करता है। पिपरमिंट के मेंथॉल स्किन को ठंडक प्रदान करता है। यह ओपन पोर्स को बंद करता है, इससे एक्सट्रा ऑयल बनना रुक जाता है। 

peppermint sunscreen for oily skin

छिद्रों को बंद करता है 

पिपरमिंट में मौजूद कंपाउंड स्किन के पोर्स में जमा गंदगी को साफ करते हैं। इससे स्किन पर ओपन पोर्स की समस्या से आराम मिलता है। साथ ही, ब्लैक और व्हाइट हेड्स भी दूर होते हैं। 

मुंहासों को कम करें

पिपरमिंट में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन पर बैक्टीरियल इंफेक्शन के जोखिम को कम करते हैं। इसके साथ ही, मुंहासों की समस्या से बचाव करते हैं। इससे त्वचा साफ होती है। पिपरमिंट के उपयोग से सूजन में भी कमी होती है। 

ऑयली स्किन के लिए घर में बनाएं पेपरमिंट क्रीम : How To Make Peppermint Sunscreen For Oily Skin In Hindi 

आवश्यक सामग्री 

  • नारियल तेल - करीब 1/4 कप
  • शिया बटर - 2 बड़े चम्मच
  • पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल - करीब 10-15 बूंदें 
  • एलोवेरा जेल - करीब एक चम्मच (वैकल्पिक)

कैसे बनाएं क्रीम - How to make peppermint sunscreen in hindi 

  • एक बाउल में नारियल तेल और शिया बटर को साथ में मिलाएं। इसे चिकना होने तक मिक्स करें।
  • इसके बाद इसमें पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल की करीब 10 से 15 बूंद मिलाएं। इसे बाद इसे मिक्स करें। 
  • आप अपनी इच्छा अनुसार इसमें एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं। 
  • इसके बाद आपकी क्रीम तैयार है। आप इस क्रीम को सोने से पहले लगाएं। 
  • कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा। 

इसे भी पढ़ें: थायरॉइड बढ़ने से त्वचा पर हो सकती है कई समस्याएं, जानें कैसे करें बचाव

इस क्रीम से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और स्किन की समस्याएं आसानी से दूर हो सकती है। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस क्रीम को सोने से पहले स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। अगर, स्किन से जुड़ी कोई बीमारी हो तो पहले उसका इलाज कराएं। पिपरमिंट के एंटीऑक्सीडेंट स्किन पर एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। 

 

Read Next

चेहरे पर लौंग के तेल का इस्तेमाल कैसे करें? जानें 3 तरीके, जिनसे दूर होगी त्वचा की समस्याएं

Disclaimer