Peppermint oil for wrinkles: उम्र बढ़ने के साथ त्वचा की समस्या बढ़ने लगती है। चेहरे पर एजिंग के लक्षण नजर आने लगते हैं जैसे कि फाइन लाइन्स और झुर्रियां। झुर्रियां आमतौर पर तब होती है जब त्वचा में कोलेजन टूटने लगता है। इतना ही नहीं जब त्वचा अंदर से डिहाइड्रेट होने लगती है और स्किन की बनावट को नुकसान होने लगता है तो झुर्रियों की समस्या आपको परेशान कर सकती है। ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आप अपनी स्किन के लिए कोलेजन बूस्टर चीजों का इस्तेमाल करें जो कि त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने के साथ फाइन लाइन्स और झुर्रियों में कमी लाए। जैसे कि पुदीने का तेल यानी पिपरमेंट ऑयल। आइए, जानते हैं Dr. Blossom Kochhar-Skin Expert and Chairperson of Blossom Kochhar group of companies से।
झुर्रियों के लिए पिपरमिंट ऑयल का उपयोग कैसे फायदेमंद है-Peppermint oil for wrinkles in Hindi
डॉ. ब्लॉसम कोचर कहती हैं कि झुर्रियों के लिए पिपरमिंट ऑयल यानी पुदीने का तेल फायदेमंद है खासकर जब सोच-समझकर इस्तेमाल किया जाए। पिपरमिंट ऑयल आपकी एंटी-एजिंग स्किनकेयर का हिस्सा होना चाहिए क्योंकि इसके एंटी एजिंग गुण आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। पिपरमिंट ऑयल अपने ठंडक और स्फूर्तिदायक गुणों के लिए भी जाना जाता है, लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है। ये एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने में मदद करते हैं, जो समय से पहले त्वचा की उम्र बढ़ने का एक प्रमुख कारण हैं, जिसमें महीन रेखाएं यानी फाइन लाइन्स और झुर्रियां भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर पिपरमिंट ऑयल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इसके उपयोग का तरीका
त्वचा की रेडनेस और सूजम कम करने में मददगार-Reduces redness and inflammation of skin
पिपरमिंट ऑयल त्वचा की रेडनेस और सूजन को कम करने में मददगार है। दरअसल, यह एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जिससे सूजन में कमी आती है। इतना ही नहीं यह विशेष रूप से थकी हुई आंखों के आसपास और हंसने पर दिखने वाली महीन रेखाओं को कम करने में मददगार है। इससे चेहरा पूरी तरह से झुर्रियों से मुक्त और खूबसूरत नजर आता है। बस आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका जानना चाहिए। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
झुर्रियों के लिए पिपरमिंट ऑयल का उपयोग कैसे करें-How to use peppermint oil for wrinkles in hindi
झुर्रियों के लिए पिपरमिंट ऑयल का उपयोग आप कई प्रकार के कर सकते हैं लेकिन, डॉ. ब्लॉसम कोचर ने दो असरदार तरीके बताए हैं। जैसे कि
रात में सोने से पहले लगाएं पिपरमिंट ऑयल
इसका उपयोग करने का एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका यह है कि बादाम, जोजोबा या यहां तक कि नाइट सीरम के साथ 1-2 पिपरमिंट ऑयल बूंद मिलाएं। इस मिश्रण को रात में सोने से पहले लगाएं। क्योंकि जब आपकी त्वचा रात में आराम कर रही होती है तो आसानी से आपकी स्किन की मरम्मत हो जाती है। हर रात इसे फॉलो करने पर समय के साथ, यह झुर्रियों की गहराई को कम करने और त्वचा की प्राकृतिक चमक को फिर से जीवंत करने में मदद मिल सकती है।
एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाएं पिपरमिंट ऑयल
एलोवेरा जेल के साथ पुदीने के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और इसे माथे, हंसी की रेखाओं या मुंह के आस-पास झुर्रियों वाले क्षेत्रों पर धीरे से थपथपाएं। दरअसल, एलोवेरा स्किन हाइड्रेटर होने के साथ ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ावा देने में मददगार है। इससे चेहरे में नमी बनी रहती है जिससे त्वचा में फाइन लाइन्स और झुर्रियों की समस्या में कमी आती है। तो बस रात में एलोवेरा जेल में पिपरमिंट ऑयल मिलाकर इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: गठिया के दर्द से छुटकारा दिलाएगा पिपरमिंट ऑयल, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल
इस्तेमाल से पहले पैच-टेस्ट है जरूरी
पिपरमिंट ऑयल कुछ लोगों की संवेदनशील त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकती है। ऐसे में इस्तेमाल से पहले पैच-टेस्ट जरूर करें। हालांकि, त्वचा, शरीर और मन को एक समान फायदे पहुंचाने के लिए इस तेल का इस्तेमाल अरोमाथेरेपी में भी लोग करते हैं । पुदीने की ताजा खुशबू आपके मूड को बेहतर बनाने, थकान को कम करने और मानसिक स्पष्टता को बढ़ाने में भी मदद करती है। तो इस्तेमाल करें यह तेल और अपने स्किन को एजिंग के लक्षणों से बचाएं।
FAQ
क्या पिपरमिंट ऑयल स्किन को टाइट करता है-Does peppermint oil tighten skin
हां, पिपरमेंट ऑयल स्किन को टाइट करने में मददगार है। दरअसल, पिपरमिंट ऑयल अपनी टोनिंग प्रभाव के कारण भी जाना जाता है। यह ढीली त्वचा को कसने में मदद करता है और बढ़े हुए छिद्रों की उपस्थिति को निखार सकता है, जिससे आपकी त्वचा चिकनी और तरोताजा हो जाती है। साथ ही इसका नेचुरल मेन्थॉल गुण चेहरे को एक सुखद और ठंडक देने वाली अनुभूति प्रदान करता है।खुजली के लिए पेपरमिंट ऑयल का उपयोग कैसे करें-How to use peppermint oil for itchy skin?
त्वचा में खुजली है तो भी आप इस तेल को एलोवेरा जेल में मिलाकर प्रभावित क्षेत्र पर दिन में 2-3 बार लगा सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, नहाते समय पानी में पिपरमेंट ऑयल के 5-10 बूंदें डालें और इस पानी से नहा लें। इससे आपके त्वचा की खुजली अपने आप कम होने लगेगी।क्या पेपरमिंट ऑयल सनबर्न में मदद करता है-Is peppermint oil good for sunburn?
धूप से झुलसी त्वचा के लिए भी पिपरमिंट ऑयल (peppermint oil for sun burn) काफी आरामदायक है। तेज धूप में बहुत देर तक बाहर रहने के कारण त्वचा सनबर्न की शिकार हो जाती है तो पुदीने के तेल से आराम मिल सकता है। 2-3 बूंद पिपरमिंट ऑयल और जलन वाले क्षेत्र पर लगाएं, इससे त्वचा शांत होगी, रेगडेस में कमी आएगी, सूजन कम होगी और सनबर्न से आराम से मिल सकता है।