Face Masks For Oily Skin In Winter: सर्दियों में त्वचा से जुड़ी समस्याएं ज्यादा होती हैं। इस दौरान वातावरण में शुष्क हवा होने के कारण त्वचा में ड्राईनेस बढ़ने लगती है। सर्दियों में स्किन पर डलनेस और डार्क स्पॉट्स भी होने लगते हैं, जो त्वचा की रौनक कम करने का कारण बनने लगते हैं। जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें सर्दियों में स्किन प्रॉब्लम्स होने का खतरा ज्यादा रहता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप घर पर फेस मास्क बना सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानें ऑयली स्किन के लिए फेस मास्क कैसे बनाएं।
एलोवेरा और शहद- Aloe Vera And Honey
एलोवेरा और शहद दोनों ही ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए एलोवेरा और शहद का पेस्ट काफी फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा और शहद का फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच शहद मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।
ओट्स और दही- Oats and Curd
ओट्स और दही में मौजूद आवश्यक गुण त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं, जिससे ऑयली स्किन भी कंट्रोल रहती है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच पीसा हुआ ओट्स और 2 चम्मच दही लें। इसमें 1 चम्मच शहद भी मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से मुंह धो लें। इससे स्किन पर नैचुरल ग्लो बना रहेगा।
इसे भी पढ़े- Winter Skin Care: सर्दियों में लगाएं फलों से बने ये 5 फेस मास्क, ड्राईनेस से मिलेगा छुटकारा
बेसन और हल्दी- Gram Flour and Turmeric
हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को हील करने में मदद कर सकते हैं। बेसन में मौजूद बारीक कण त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद करते हैं। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स या डल स्किन की समस्या भी कम होती है।
बेसन और हल्दी का फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 1 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी और 2 चम्मच दूध मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोएं और फर्क महसूस करें।
संतरे और चंदन- Orange and Sandalwood
ऑयली स्किन कंट्रोल करने के लिए संतरा और चंदन दोनों ही फायदेमंद हैं। इनमें मौजूद विटामिन-सी स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। बाउल में 2 चम्मच संतरे का रस और 1 चम्मच चंदन पाउडर लीजिए। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से मुंह धो लें।
इसे भी पढ़े- सर्दियों में गुलाबी निखार पाने के लिए लगाएं ये 5 फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका
गाजर और शहद- Carrot and Honey
ऑयली स्किन के लिए गाजर और शहद फेस मास्क फायदेमंद है। यह स्किन को हाइड्रेट करने और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है। फेस मास्क बनाने के लिए आपको 2 चम्मच गाजर के रस में 1 चम्मच शहद मिलाना है। इस पेस्ट को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोएं।
इस तरह से आप घर पर ही ऑयली स्किन के लिए फेस मास्क बना सकते हैं। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो इनके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।