Face Packs For Winter To Nourish Skin: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में स्किन काफी बेजान होने के साथ रंगत भी काफी डार्क हो जाती है। सर्दी में चलने वाली ठंड हवा स्किन से पोषण को छिन लेती है और स्किन को ड्राई बनाती हैं। बहुत से लोग इस मौसम में स्किन को नरिश करने के लिए चेहरे पर कई चीजों को लगाते हैं। लेकिन फिर भी कई बार मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है। ऐसे में सर्दी में स्किन को नरिश करने के लिए फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। फेस पैक लगाने से स्किन को अंदरूनी तौर पर पोषण मिलता है और ड्राईनेस भी कम होती है। यह पैस पैक लगाने से स्किन चमकदार बनती है और रंगत में भी सुधार होता है। आइए जानते हैं सर्दी में स्किन को नरिश करने के लिए कौन सा फेस पैक लगाएं।
1. गुलाब जल और शहद का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- शहद
1 चम्मच- गुलाब जल
गुलाब जल और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका
गुलाब जल और शहद का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को नरिश करने के साथ त्वचा को चमकदार बनाता है। इस पैक को हफ्ते में 1 बार लगा सकते हैं।
2. गाजर और शहद का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- गाजर कद्दूकस की हुई
1 चम्मच- शहद
गाजर और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका
गाजर और शहद का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को पोषण देता है और चमकदार बनाता है। यह पैक लगाने से चेहरे से डैड स्किन सेल्स भी दूर होते हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए लगाएं मलाई से बने ये 5 होममेड क्रीम
3. पपीता और दूध का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- पपीते का पेस्ट
1 चम्मच- दूध
पपीता और दूध का फेस पैक बनाने का तरीका
पपीता और दूध का फेस पैक बनाने पपीते को मैश करके इसका पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट में दूध मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से वॉ करें। यह पैक स्किन को साफ करने के साथ, पोषण देता है और सर्दी में होने वाली स्किन की ड्राईनेस को दूर करता है।
सर्दियों में स्किन को नरिश करने के लिए यह फेस पैक लगाएं जा सकते हं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik