सर्दियों में चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए लगाएं मलाई से बने ये 5 होममेड क्रीम

रूखी स्किन से निजात पाने के लिए आप दूध से निकली मलाई से घर में फेस क्रीम बना (How to make Malai face cream at home) सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए लगाएं मलाई से बने ये 5 होममेड क्रीम


सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ स्किन पर ड्राईनेस की समस्या भी होने लगी है, बाकी मौसम के मुकाबले सर्दियों में स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है। सर्दी के मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं, जिनसे बचने के लिए घरेलू नुस्खे कारगर साबित होते हैं। सर्दियों में दूध का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है, ऐसे में सर्दियों में स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए आप दूध से निकली मलाई का इस्तेमाल (milk cream benefits for skin) कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको दूध की मलाई से 5 तरह की फेस क्रीम बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जिनके इस्तेमाल से स्किन पर ड्राईनेस की समस्या कम होगी और नेचुरल निखार भी आएगा।

स्किन के लिए मलाई क्रीम कैसे बनाएं? How To Make Malai Face Cream In Hindi

1- एलोवेरा-मलाई फेस क्रीम

होममेड एलोवेरा-मलाई क्रीम बनाने के लिए आपको 2 चम्मच मलाई, 1 चम्मच एलोवेरा जेल चाहिए होगा। आप घर में लगे ताजे एलोवेरा के जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए मलाई के साथ एलोवेरा को अच्छे से 1 से 2 मिनट तक मिक्स करें। आप देखेंगे कि एक मुलायम क्रीम तैयार हो गई है। इस क्रीम को आप रात के समय चेहरे पर लगाकर सोएं और सुबह ताजे पानी से चेहरा साफ करें। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन की ड्राईनेस कम होगी और स्किन सॉफ्ट होगी।

इसे भी पढ़ें: ठंड में रूखी और बेजान हो जाती है त्वचा, फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, जिससे सॉफ्ट बनी रहेगी स्किन

2- हल्दी-मलाई फेस क्रीम

इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच ताजी मलाई, आधा चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर और 2 चुटकी हल्दी चाहिए होगी। मलाई के साथ हल्दी को अच्छे से मिक्स करें, आपकी क्रीम तैयार हो जाएगी। इस क्रीम को आप कांच के शीशी में भरकर स्टोर भी कर सकते हैं। 

3- बादाम का तेल-मलाई फेस क्रीम

इसे बनाने के लिए आपको 1 चम्मच बादाम का तेल, 2 चम्मच मलाई, आधा चम्मच शहद और 1 विटामिन E का कैप्सूल चाहिए होगा। फेस क्रीम बनाने (homemade face cream) के लिए आपको सबसे पहले बादाम का तेल, मलाई, शहद और गुलाबजल  को साथ में मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। अब इसमें विटामिन E कैप्सूल को फोड़कर मिलाएं और फिर अच्छे से मिक्स करें। आपकी फेस क्रीम तैयार है, इस क्रीम से चेहरे की 5 मिनट तक मसाज करें और फिर 20 मिनट के बाद चेहरा साफ करें।

face cream

इसे भी पढ़ें: घर में संतरे और चीनी से बनाएं बेहतरीन बॉडी स्क्रब, रोज लगाने से स्किन को मिलेंगे गजब के फायदे

4- मसूर की दाल-मलाई फेस क्रीम

चेहरे पर निखार के लिए मसूर की दाल का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। आप मलाई के साथ मसूर की दाल मिलाकर होममेड फेस मसाज क्रीम (Homemade Massage Cream for Face) बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच भीगी मसूर की दाल का पेस्ट, 1 चम्मच मलाई, आधा चम्मच शहद और गुलाबजल की कुछ बूंदें चाहिए होंगी। सभी को अच्छे से मिक्स करें ताकी क्रीम तैयार हो सके। इस क्रीम से अपने चेहरे और हाथ-पैरों की मसाज करें और 20 मिनट के बाद साफ कर लें।

5- कोकोनट ऑयल-मलाई फेस क्रीम

इस क्रीम को बनाने के लिए आपको 1 चम्मच कोकोनट ऑयल के साथ 1 चम्मच मलाई, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और आधा चम्मच गुलाबजल चाहिए होगा। सभी को अच्छे से मिक्स करके क्रीम तैयार करें। आप इस क्रीम को फ्रिज में स्टोर भी कर सकते हैं। सर्दी में इस क्रीम से मसाज करें और फिर 30 मिनट के बाद ताजे पानी से साफ करें। 

स्किन संबंधी समस्याओं का इलाज करा रहे लोग इन उपायों को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Read Next

शादी होने वाली है तो दूल्हा और दुल्हन अपनाएं ये 4 टिप्स, मिलेगी ग्लोइंग और निखरी त्वचा

Disclaimer