सर्दियों में लगाएं गुलाब जल और बादाम से बनी ये होममेड विंटर क्रीम, मिलेंगे कई फायदे

Homemade Almond Cream: सर्दियों के मौसम में आप घर में बादाम से नेचुरल कोल्ड क्रीम बना सकते हैं। यहां जानिए चेहरे के लिए बादाम क्रीम कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में लगाएं गुलाब जल और बादाम से बनी ये होममेड विंटर क्रीम, मिलेंगे कई फायदे


कड़ाके की ठंड के साथ ही स्किन से जुड़ी समस्याएं भी शुरू हो चुकी हैं, विंटर सीजन में शुष्क हवा के कारण स्किन ड्राई और बेजान नजर आती है। जिसे हील करने के लिए लोग बाजार में मिलने वाली महंगी-महंगी केमिकल युक्त कोल्ड क्रीम और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं, जिनका असर कुछ ही समय तक दिखाई देता है। अगर आप अपनी स्किन को ठंड के मौसम में ड्राई होने से बचाना चाहते हैं तो घर में आसानी से बादाम और गुलाबजल के साथ विंटर कोल्ड क्रीम (How to make homemade almond cream) बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको घर में बादाम से फेस क्रीम कैसे बनाते हैं ये बताने वाले हैं।

बादाम से फेस क्रीम कैसे बनाते हैं - How To Make Almond Face Cream At Home In Hindi

होममेड कोल्ड क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले 15 बादाम को रातभर के लिए गुलाबजल में भिगोकर रखें, अगली सुबह आप देखेंगे कि बादाम काफी फूल चुके हैं अब इन्हें छीलकर गुलाबजल को फेंक दीजिए। छिले हुए बादाम को मिक्सी जार में डालें और इसके साथ 6 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चुटकी केसर, 2 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच ग्लिसरीन डालकर मिक्सी में इसे अच्छे से पीसकर पेस्ट तैयार करें। जब ये पेस्ट बिल्कुल क्रीम जैसा दिखने लगे तो अब इसमें 4 चम्मच गुलाबजल डालें और एक बार फिर मिक्सी को चलाएं। आप देखेंगे कि क्रीम तैयार है। इस होममेड विंटर क्रीम को एक कांच की शीशी में स्टोर करें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में चेहरा धोने के लिए घर पर बनाएं ये खास फेस वॉश, मुलायम रहेगी स्किन

होममेड क्रीम लगाने का तरीका - How To Apply Homemade Winter Cream

गुलाबजल में भीगे हुए बादामों से बनी इस विंटर क्रीम को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें। इसके बाद क्रीम को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। ध्यान रखें कि क्रीम को चेहरे पर लगाने के बाद आप कोई मेकअप न लगाएं ताकि इसका पूरा असर आपके चेहरे पर नजर आए।

cream

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में नहाने के बाद इन 4 चीजों से करें चेहरे की मसाज, स्किन रहेगी सॉफ्ट

बादाम क्रीम के क्या फायदे हैं - Almond Cream Benefits For Skin In Hindi

  • बादाम में विटामिन E की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जिससे स्किन को पोषण मिलता है।
  • इस क्रीम को लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है और ड्राईनेस की समस्या नहीं होती।
  • घर में बनी इस बादाम क्रीम के नियमित इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयां कम हो सकती हैं।
  • बादाम क्रीम के नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर निखार और चमक आती है।
  • सर्दियों में इस क्रीम को लगाने का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

अगर आपकी त्वचा पर किसी प्रकार की एलर्जी है, तो इस क्रीम को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

कॉफी, शहद और नारियल तेल से करें त्वचा को स्क्रब, दूर होंगी कई समस्याएं

Disclaimer