हाथों पर लगाएं गुलाब और बादाम के तेल से बनी हैंड क्रीम, मुलायम रहेगी स्किन

Homemade Hand Cream: गुलाब और बादाम के तेल की मदद से हैंड क्रीम तैयार कर सकते हैं। इसे लगाने से ड्राईनेस से छुटकारा म‍िलता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
हाथों पर लगाएं गुलाब और बादाम के तेल से बनी हैंड क्रीम, मुलायम रहेगी स्किन


Rose and Almond Oil Hand Cream: फेस क्रीम की तरह हाथों के ल‍िए क्रीम बाजार में म‍िलती है ज‍िसे हम हैंड क्रीम कहते हैं। बाजार में म‍िलने वाले हैंड क्रीम काफी महंगी होती है और इसमें ढेर सारे केम‍िकल्‍स मौजूद होते हैं ज‍िससे त्‍वचा खराब हो सकती है। त्‍वचा को स्‍वस्‍थ बनाने के ल‍िए आप गुलाब और बादाम के तेल की मदद से हैंड क्रीम तैयार कर सकते हैं। यह हैंड क्रीम, त्‍वचा की प्राकृत‍िक नमी बनाए रखेगी और त्‍वचा को हाइड्रेशन प्रदान करेगी। यही नहीं, हैंड क्रीम की मदद से आप रूखापन और त्‍वचा में आने वाली दरारों से भी बच सकते हैं। उम्र बढ़ने के साथ हाथों में एज‍िंग साइन्‍स नजर आने लगते हैं, जैसे फाइन लाइन्‍स और र‍िंकल्‍स। हैंड क्रीम में एंटी-एज‍िंग तत्‍व होते हैं ज‍िनकी मदद से त्‍वचा को युवा बनाए रखने में मदद म‍िलती है। हाथों की त्‍वचा को हान‍िकारक रसायनों से बचाने के ल‍िए हैंड क्रीम का इस्‍तेमाल फायदेमंद होता है। हैंड क्रीम लगाने से त्‍वचा को आराम म‍िलता है और स्‍वच्‍छता का एहसास होता है। इस लेख में जानेंगे गुलाब और बादाम के तेल से बनने वाली हैंड क्रीम के फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका।

rose and almond oil hand cream

गुलाब और बादाम के तेल की मदद से हैंड क्रीम बनाने का तरीका- Rose and Almond Oil Hand Cream 

सामग्री:

  • बादाम का तेल
  • 9 से 10 गुलाब 
  • शिया बटर
  • विटामिन ई ऑयल

व‍िध‍ि:

  • गुलाब के फूलों को पीसकर पेस्‍ट बना लें।
  • एक बाउल में शिया बटर डालकर प‍िघला लें।
  • म‍िश्रण में बादाम का तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • म‍िश्रण में विटामिन ई और गुलाब के फूल का पेस्‍ट म‍िलाएं। 
  • अच्छी तरह से मिलाने के बाद मिश्रण को ठंडा होने दें।
  • ठंडा होने के बाद, आपकी हैंड क्रीम इस्‍तेमाल के लिए तैयार है।
  • इस क्रीम को ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें। 

इसे भी पढ़ें- रूखे हाथ बनेंगे मुलायम, रोजाना लगाएं घर पर बनी ये 3 हैंड क्रीम

हैंड क्रीम को इस्‍तेमाल करने का तरीका- How to Use Hand Cream 

  • थोड़ी सी क्रीम लें और अपने हाथों पर धीरे-धीरे मालिश करें, खासकर सूखे और दरारों वाले ह‍िस्‍सों पर माल‍िश करें।  
  • इस क्रीम का इस्‍तेमाल दिन में कई बार कर सकते हैं, विशेष रूप से हाथ धोने के बाद और सोने से पहले।
  • इस तरह से बनाई गई हैंड क्रीम पूरी तरह से प्राकृतिक होती है और इसमें कोई हानिकारक केम‍िकल नहीं होते। गुलाब के तेल की खुशबू और बादाम के तेल के पोषण गुण आपके हाथों को कोमल और सुंदर बनाए रखने में मदद करेंगे।

गुलाब और बादाम के तेल से बनी हैंड क्रीम के कई फायदे होते हैं- Hand Cream Benefits

गुलाब और बादाम के तेल की मदद से बनने वाली हैंड क्रीम के कई फायदे होते हैं- 

  • गुलाब में एंटीऑक्‍सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है। इससे एज‍िंग साइन्‍स को कम करने में मदद म‍िलती है। 
  • गुलाब और बादाम के तेल की मदद से त्‍वचा को नमी म‍िलती है और ड्राईनेस की समस्‍या दूर होती है। 
  • गुलाब त्वचा की टोन को सुधारता है और त्वचा को एक समान रंगत प्रदान करता है।
  • यह दाग-धब्बों को हल्का करने में भी मदद करता है।
  • बादाम का तेल गहराई से त्वचा में प्रवेश करता है और लंबे समय तक नमी बनाए रखता है।
  • बादाम के तेल में विटामिन-ए, डी, और ई होते हैं, जो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं और उसे स्वस्थ बनाए रखते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

image credit: shopify.com,wego-wild.com

Read Next

टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लगाएं सौंफ से बने ये 4 फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer