चेहरे पर लगाएं चंदन से बनी यह होममेड नाइट क्रीम, दूर होंगी त्वचा की ये 5 समस्याएं

Sandalwood Night Cream: चंदन की मदद से घर बैठे नाइट क्रीम बना सकते हैं। यह नेचुरल होममेड क्रीम को लगाने से त्‍वचा मुलायम और एक्‍ने फ्री रहती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं चंदन से बनी यह होममेड नाइट क्रीम, दूर होंगी त्वचा की ये 5 समस्याएं


Sandalwood Night Cream: हमारी त्‍वचा के ल‍िए चंदन फायदेमंद माना जाता है। चंदन में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्‍ट‍िक गुण पाए जाते हैं। चंदन की मदद से आप नाइट क्रीम तैयार कर सकते हैं। नाइट क्रीम का मतलब है ऐसी क्रीम ज‍िसे आप रातभर त्‍वचा पर लगाकर छोड़ने वाले हैं। नाइट क्रीम की मदद से त्‍वचा को रातभर के ल‍िए पोषण म‍िल जाता है। इसल‍िए नाइट क्रीम ऐसी होनी चाह‍िए ज‍िसे लगाकर त्‍वचा की समस्‍याओं को रातभर में दूर क‍िया जा सके। गर्मी के द‍िनों में त्वचा ऑयली हो जाती है ज‍िसे कंट्रोल करने के ल‍िए चंदन से बनी नाइट क्रीम फायदेमंद रहेगी। चल‍िए फ‍िर देर कैसी, हम आपको बताते हैं नाइट क्रीम बनाने का तरीका ज‍िसे मुख्‍य तौर पर चंदन से बनाया गया है। साथ ही जानेंगे चंदन से बनी नाइट क्रीम के फायदे। 

sandalwood night cream

चंदन से नाइट क्रीम कैसे बनाएं?- How to Make Sandalwood Night Cream

सामग्री:

  • 1 चम्‍मच चंदन पाउडर 
  • 2 चम्‍मच एलोवेरा जेल 
  • 1 चम्‍मच गुलाब जल 
  • 1 चम्‍मच बादाम का तेल
  • 1/2 चम्‍मच ग्लिसरीन 
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल 

विधि:

  • एक कटोरी में 1 चम्‍मच चंदन पाउडर लें और उसमें 2 चम्‍मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करें ताकि कोई गुठली न बनें। 
  • अब इस मिश्रण में 1 चम्‍मच गुलाब जल और 1 चम्‍मच बादाम का तेल डालें। इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं।
  • 1/2 चम्‍मच ग्लिसरीन मिलाएं। अगर आपके पास विटामिन-ई कैप्सूल है, तो उसे काटकर उसका तेल भी इस मिश्रण में डाल दें। ये क्रीम की नमी को बढ़ाने में मदद करेगा।
  • सभी सामग्रियों को तब तक मिलाएं जब तक कि एक मिश्रण न बन जाए।
  • इस क्रीम को एक साफ और सूखे कंटेनर में भरकर स्टोर करें।
  • आप इसे फ्रिज में भी रख सकते हैं ताकि यह ताजा बना रहे।

इसे भी पढ़ें- Under Eye Cream: चंदन और गुलाब से बनाएं अंडर आई क्रीम, जानें इस्‍तेमाल का सही तरीका

नाइट क्रीम का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Night Cream 

  • अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें।
  • थोड़ी सी मात्रा में क्रीम लें और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • धीरे-धीरे मसाज करें ताकि क्रीम त्वचा में अच्छी तरह से समा जाए।
  • क्रीम को रात भर अपने चेहरे पर लगा रहने दें और सुबह उठकर चेहरा धो लें।

चंदन से बनी नाइट क्रीम के फायदे- Benefits of Sandalwood Night Cream 

  • चंदन त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और दाग-धब्बों को कम करता है।
  • इस नाइट क्रीम में चंदन और एलोवेरा मौजूद है इसल‍िए इसे लगाने से एक्‍ने की समस्‍या नहीं होगी। 
  • चंदन में नेचुरल कूल‍िंग प्रॉपर्टीज होती हैं, ज‍िससे सनबर्न की समस्‍या को दूर करने में मदद म‍िलती है। 
  • चंदन में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं ज‍िससे सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन को गर्मि‍यों में रैशेज और खुजली से बचाया जा सकता है।  
  • सन एक्‍सपोजर के कारण त्‍वचा में रेडनेस आ जाती है ज‍िसे दूर करने के ल‍िए चंदन से बनी नाइट क्रीम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।     
  • चंदन की मदद से त्‍वचा को हाइड्रेशन म‍िलता है ज‍िससे गर्मि‍यों में स्‍क‍िन ड्राईनेस की समस्‍या भी दूर होती है।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

गर्मियों में सनबर्न से छुटकारा दिलाएगा बेसन, इन 2 तरीकों से करें इस्तेमाल

Disclaimer