Besan for Sun Burn in Summer: इन दिनों पूरे देश में भयंकर गर्मी पड़ रही है। गर्मियां शुरू होते ही स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम भी होने लगती है। गर्मियों में तेज धूप के संपर्क में आने की वजह से त्वचा पर रैशेज पड़ जाते हैं। इतना ही नहीं सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से टैनिंग और सनबर्न की समस्या भी देखी जाती है। इन दिनों होने वाली स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए लोग सनस्क्रीन, लोशन और बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स को ट्राई करते हैं। खासकर जिन लोगों को तेज धूप की वजह से सनबर्न की प्रॉब्लम होती है, वो तो खासकर तौर पर केमिकल्स से भरे इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। मेरी भी एक दोस्त आरती शुक्ला को सनबर्न की प्रॉब्लम हो गई थी। उसने बाजार में मिलने वाले कई चीजों को ट्राई किया, लेकिन इसका नतीजा शून्य ही निकला। तब मेरी फ्रेंड की मॉम ने उसे सनबर्न को ठीक करने के लिए बेसन लगाने के लिए कहा। यकीन मानिए कुछ ही दिनों में बेसन ने मेरी दोस्त की स्किन पर कमाल दिखाया और सनबर्न पूरी तरह से ठीक हो गए। मेरी दोस्त की तरह ही अगर आप भी सनबर्न की समस्या से जूझ रही हैं, तो बेसन का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज इस लेख में मैं आपको बेसन के जरिए कैसे सनबर्न को ठीक किया जा सकता है इसके 2 तरीकों के बारे में बताने जा रही हूं।
1. सनबर्न के लिए बेसन और नींबू का कैसे करें इस्तेमाल- Besan and lemon for Sun Burn
बेसन एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट है। यह स्किन से डेड सेल्स को निकालकर रंगत को निखारता है। नियमित तौर पर चेहरे और स्किन पर बेसन का इस्तेमाल किया जाए, तो यह कोलेजन को बढ़ाता है। इसकी वजह से बढ़ती उम्र के कारण होने वाली परेशानियां नहीं होती है। बेसन और नींबू सनबर्न को गहराई से हील करते हैं। आइए जानते हैं सनबर्न के लिए बेसन और नींबू को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता हैः
टॉप स्टोरीज़
- बेसन और नींबू को पैक बनाकर सनबर्न वाले हिस्से पर लगाया जा सकता है और इससे छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए एक कटोरे में 2 बड़े चम्मच बेसन, 1 चम्मच दूध की ताजा मलाई और 1 छोटी चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
- इस मिश्रण को अच्छे से तैयार करें, ताकि किसी भी तरह की गांठ इसमें न रह जाए। अब चेहरे को गुलाब जल या फेस वॉश से क्लीन करके इस मिश्रण को लगाकर छोड़ दें।
- आपको बेसन और नींबू के मिश्रण को कम से कम 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखना है। जब आपको लगे कि यह मिश्रण चेहरे पर सूख रहा है, तो इसे पानी से धोएं।
- सनबर्न की समस्या से राहत पाने के लिए आप बेसन और नींबू के मिश्रण को चेहरे के अलावा हाथ और पैर पर भी लगा सकते हैं।
2. बेसन और एलोवेरा से पाएं सनबर्न से राहत- Besan and Aloe Vera to Treat Sunburn
जब आप बेसन में एलोवेरा को मिलाते हैं, तो यह स्किन पर दोगुना कमाल दिखाते हैं। बेसन और एलोवेरा का मिश्रण सनबर्न के साथ-साथ सनटैन, हाइपरपिग्मेंटेशन, एक्ने और चेहरे पर होने वाले काले धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है। साथ ही इसका इस्तेमाल से गर्मियों में होने वाली चेहरे की सूजन को भी कम किया जा सकता है।
- सनबर्न की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और 3 चम्मच एलोवेरा जेल को डालकर अच्छे से मिला लें। ध्यान रखें कि आप जितना बेसन ले रहे हैं, उससे 1 चम्मच ज्यादा एलोवेरा जेल मिश्रण में मिलाएं।
- इस पेस्ट को तैयार करने के बाद इसे सनबर्न वाली जगह पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। जब मिश्रण पूरी तरह से सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से क्लीन करके मॉइश्चराइजर लगाएं।
- सनबर्न, टैनिंग और गर्मियों में होने वाली अन्य स्किन प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए आप सप्ताह में 2 से 3 बार बेसन और एलोवेरा जेल का मिश्रण स्किन पर लगा सकते हैं।