चेहरे की स्किन के साथ ही आपको हाथ और पैरों की स्किन का भी विशेष ध्यान देना चाहिए। फेसवॉश के बाद मॉइस्चराइज करना जरूरी होता है, ठीक इसी तरह से हाथों को धोने के बाद मॉइस्चराइज करना न भूलें। यदि आप हाथों की स्किन पर ध्यान नहीं देते हैं तो इससे आपके हाथों की स्किन पर कई तरह की समस्याएं शुरु हो सकती है। आमतौर पर देखा जाता है कि लोग अपने फेस को साफ और मॉइस्चराइज करने के लिए अलग-अलग तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, हाथों की स्किन को धूल, धूप और गंदगी से बचाने के लिए किसी तरह की सावधानियां नहीं बरती जाती है। ऐसे में आपके हाथों की स्किन बॉडी के अन्य हिस्सों की अपेक्षा ज्यादा रुखी और बेजान हो जाती हैं। इस लेख में श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट के डर्मेटोलॉजी सीनियर कंसल्टेंट डॉ विजय सिंघल से जानते हैं कि हैंड क्रीम से क्या फायदे होते हैं। साथ ही, इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
हैंड क्रीम के क्या फायदे होते हैं?
डैमेज स्किन को करें रिपेयर
हैंड क्रीम हाथोे की स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करती है। साथ ही, यह डैमेज स्किन को दोबार से रिपेयर करने में मददगार होती है। यह क्रीम गहराई से प्रवेश कर स्किन को ठीक करने में सहायक होती है। इससे हाथ सोफ्ट बनते हैं।
रूखी त्वचा को करें ठीक
हाथों पर लगाई जाने वाली क्रीम हाथों के रुखेपन को दूर करती है। इससे त्वचा के छिलने की संभावना कम होती है। जिन लोगों को बार-बार हाथ धोने की आदत होती है, उनके हाथों की स्किन में रुखापन होने लगता है। ऐसे में आप हैंड क्रीम से स्किन को मॉइस्चराइज कर सकते हैं।
हाथों की सूजन को कम करें
बाजार में मिलने वाले क्लींजर और साबुन हाथों की त्वचा को में जलन का कारण बन सकते हैं। इससे सूजन की समस्या हो सकती है। हाथों की त्वचा पर ध्यान न देने के कारण यह सख्त हो जाती है। ऐसे में हाथों की जलन को दूर करने के लिए आप एलोवेरा से बनी क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।
हाथों को बनाएं सोफ्ट
खासकर महिलाएं अपने हाथों को सोफ्ट बनाने के लिए कई तरह के उपाय अपनाती हैं। यदि, महिलाएं हाथ धोने के बाद मॉइस्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करें, तो इससे स्किन मुलायम बनती हैं और स्किन का रुखापन कम होता है।
इंफेक्शन का खतरा कम होना
रूखी त्वचा के कटने और फटने से ब्लीडिंग हो सकती है। जब आप इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो यह घाव इंफेक्शन की मुख्य वजह बन सकते हैं। ऐसे में आप स्किन के इंफेक्शन को दूर करने के लिए हैंड क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हैंड क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें?
हाथों को धोने के बाद जब आप ड्रायर से हाथों को सूखाते हैं तो इससे हाथों पर रूखापन आ सकता है। ऐसे में आप ड्रायर का इस्तेमाल न करें। साथ ही, हर बार हाथ धोने के बाद हर्बल हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, रात को सोने से पहले हाथ को साफ करने के बाद भी आप हैंड क्रीम का उपयोग करें, इससे रात में हाथों में नमी बनी रहती है और स्किन जल्द रिपेयर होती है।
इसे भी पढ़ें : हाथों की टैनिंग दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, रंगत में भी होगा सुधार
चेहरे के साथ ही लोगों को हाथों की स्किन का भी विशेष ध्यान देना चाहिए। हाथों के रुखेपन से त्वचा कठोर, सख्त और फट सकती है। ऐसे में आप हैंड क्रीम का नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।