नाखूनों की बदबू और खुजली दूर करेंगी ये 3 होममेड हैंड क्रीम, जानें बनाने का तरीका

नाखूनों में फंगल और बैक्टीरियल समस्याओं की वजह से बदबू आ सकती है। ऐसे में आप हैंड क्रीम बनाकर लगाएं तो फर्क नजर आएगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
नाखूनों की बदबू और खुजली दूर करेंगी ये 3 होममेड हैंड क्रीम, जानें बनाने का तरीका


Homemade Hand Creams: सर्दियों में ठंडी-ठंडी हवाओं की वजह से हाथों की स्किन काफी ज्यादा ड्राई होने लगती है। ऐसी स्थिति में हाथों में काफी ज्यादा खुजली होने लगती हैं। वहीं, कुछ स्थितियों में नाखूनों में फंगल और बैक्टीरियल समस्याएं बढ़ जाती हैं, जिसकी वजह से नाखूनों से बदबू भी आने लगती है। ऐसे में अक्सर हम समझ नहीं पाते हैं कि आखिर क्या करें? कई लोग अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए महंगे-महंगे हैंड क्रीम का प्रयोग करते हैं, लेकिन इससे अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में आप घर पर मौजूद चीजों से अपने हाथों के लिए हैंड क्रीम बना सकते हैं। इस आर्टिकल में नाखूनों में होने वाली खुजली और बदबू को दूर करने के लिए हैंड क्रीम बनाने की रेसिपी बताएंगे।

nail problem

1. शिया बटर हैंड क्रीम रेसिपी- Shea Butter Hand Cream

सामग्री:

  • शिया बटर- 2 चम्मच
  • एसेंशियल ऑयल- 2 से 3 बूंदे
  • नारियल का तेल- 2 चम्मच

विधि:

शिया बटर हैंड क्रीम तैयार करने के लिए सबसे पहले डबल बॉयल की मदद से शिया बटर को मेल्ट करें। अब इसमें नारियल तेल और एसेंशियल ऑयल को डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाएं। सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं, तो इसे एक कांच के कंटेनर में स्टोर करके रखें। अब जब भी आपको हैंड क्रीम लगाने की जरूरत महसूस हो, तो इसे अपने हाथों पर लगा लें। 

2. एलोवेरा और कोको बटर हैंड क्रीम- Aloe Vera and Coco Butter Hand Cream

सामग्री:

  • एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
  • कोको बटर- 1 चम्मच
  • अलसी का तेल- 10 से 15 बूंदें
  • एसेंशियल ऑयल- 5 से 6 बूंदें

विधि:

एक डबल बॉयलर में कोको बटर डालकर इसे अच्छे से मेल्ट कर लें। इसके बाद सभी चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने दें और एक कांच के कंटेनर में स्टोर करके रखें। जरूरत पड़ने पर इस क्रीम को अपने हाथों पर लगाएं।

3. ग्लिसरीन और एलोवेरा हैंड क्रीम- Glycerin and Aloe Vera Hand Cream

सामग्री:

  • एलोवेरा जेल- 2 से 3 चम्मच
  • ग्‍ल‍िसरीन- 1 चम्मच 
  • गुलाब जल- 1 चम्मच
  • एसेंशियल ऑयल- 10 से 15 बूंदें

विधि:

इस खास हैंड क्रीम को तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी लें। इसमें एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन और गुलाबजल को एक साथ डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद इसे आंच पर थोड़ा सा गर्म करें। अब इसे ठंडा करके एसेंशियल ऑयल मिक्स कर लें। इसके बाद इसे कंटेनर में स्टोर करके जरूरत के हिसाब से अपने हाथों पर एप्लाई करें।

नाखूनों और हाथों पर होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए आप घर पर इन आसान तरीकों से हैंड क्रीम तैयार कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको इन हैंड क्रीम में मौजूद सामग्री से किसी तरह की एलर्जी की शिकायत है, तो इसका प्रयोग न करें।

Read Next

ठंड के मौसम में ड्राईनेस से बचने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 फेशियल ऑयल, जानें फायदे

Disclaimer