ठंड के मौसम में ड्राईनेस से बचने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 फेशियल ऑयल, जानें फायदे

सर्दी के मौसम में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए फेशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां जानें सर्दियों में चेहरे पर कौन सा तेल लगाना चाहिए?
  • SHARE
  • FOLLOW
ठंड के मौसम में ड्राईनेस से बचने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 फेशियल ऑयल, जानें फायदे

सर्दियों के मौसम में स्किन रूखी और बेजान दिखने लगती है, जिसे रिपेयर करने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन में ड्राईनेस की समस्या तो कुछ समय के लिए कम हो जाती है लेकिन अगर आप ज्यादा क्रीम और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें होने वाले केमिकल से स्किन खराब भी हो सकती है। ऐसे में सर्दी के मौसम में स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिए आप नेचुरल फेशियल ऑयल (Which natural oil is best for face) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में चेहरे पर कौन सा तेल लगाना चाहिए?

ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है? - Which Face Oil Is Best For Hydration In Hindi

1. अंगूर के बीजों का तेल - Grapeseed Oil

अंगूर के बीज के तेल में विटामिन E, विटामिन C और बी-कॉम्प्लेक्स होता है, जिससे त्वचा को पोषण मिलता है और स्किन हेल्दी रहती है। इस तेल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स से चेहरे की चमक बरकरार रहती है। सर्दियों में इस तेल के नियमित इस्तेमाल से स्किन संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में चेहरे पर लगाएं घर पर बना यह खास हाइड्रेटिंग मास्क, खिली-खिली रहेगी त्वचा

2. जोजोबा ऑयल - Jojoba Oil

सर्दियों में आप स्किन पर जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तेल स्किन को गरहाई से मॉइश्चराइज करेगा, जिससे ड्राईनेस की समस्या कम होगी। जोजोबा ऑयल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हेल्दी बनाएंगे, विटामिन E से भरपूर ये तेल स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद करेगा। सर्दियों में रात के समय जोजोबा ऑयल को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।

3. गुलाब का तेल - Rosehip Oil

सर्दियों में चेहरे पर लगाने के लिए गुलाब का तेल यानी रोजहिप ऑयल एक बेहतर विकल्प है। विटामिन E के साथ इसमें विटामिन A, विटामिन C के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स हैं जो स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। गुलाब के फल और बीजों से बना यह तेल आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। 

Face oil

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से रहते हैं परेशान, इन 3 तरीकों से करें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल

4. आर्गन ऑयल - Organ Oil

सर्दियों में आर्गन ऑयल का इस्तेमाल चेहरे पर करने से स्किन हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रहती है। आर्गन ऑयल में विभिन्न पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो चेहरे को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं। आर्गन ऑयल में मौजूद फैटी एडिस और विटामिन E ड्राईनेस की समस्या को कम करते हैं। आर्गन ऑयल को रात के समय चेहरे पर लगाकर अच्छे से मसाज जरूर करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

5. बादाम तेल - Almond Oil

सर्दियों में चेहरे के लिए बादाम का तेल किसी औषधी से कम नहीं है। बादाम के तेल में मौजूद विटामिन E से स्किन की ड्राईनेस की समस्या दूर हो सकती है। इस तेल के इस्तेमाल से स्किन हेल्दी रहती है और उम्र के साथ चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियां और फाइन लाइन्स भी कम हो सकती हैं। बादाम तेल को अपनी हथेलियों पर रगड़कर गर्म करें और फिर इससे चेहरे पर मसाज करें।

यह फेशियल ऑयल्स सर्दी के मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए अच्छे उपाय हो सकते हैं। यदि आपको स्किन संबंधी कोई समस्या है तो विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही इन तेलों का इस्तेमाल करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

सर्दियों में रखना चाहते हैं स्किन को टाइट और ग्लोइंग, रात को सोते समय इन 4 चीजों से करें मसाज

Disclaimer