टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लगाएं सौंफ से बने ये 4 फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Saunf Face Mask: टैनिंग कम करने के लिए सौंफ के फेस मास्क फायदेमंद है। जानें इन्हें बनाने के लिए किन-किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।    
  • SHARE
  • FOLLOW
टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लगाएं सौंफ से बने ये 4 फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Saunf Face Mask For Tan Removal: किचन में मौजूद कई सारी चीजें त्वचा के लिए फायदेमंद होती हैं। अगर बात मसालों की करें तो हल्दी, मुलेठी और दालचीनी जैसे कई मसाले त्वचा संबंधित समस्याओं के लिए फायदेमंद है। इसी तरह सौंफ भी त्वचा के लिए फायदेमंद मानी जाती है। इसकी तासीर ठंडी होती है, जो त्वचा की कई समस्याओं में आराम देती है। त्वचा के लिए सौंफ का सेवन करना जितना फायदेमंद है उतना ही इसे त्वचा पर लगाना भी है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और कूलिंग एजेंट मौजूद होते हैं। अगर आपको टैनिंग हो गई है, तो ऐसे में भी सौंफ फायदेमंद होती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा से डार्क स्पॉट्स भी कम होते हैं और चेहरे पर ग्लो रहता है। टैनिंग हटाने के लिए आप सौंफ के फेस मास्क बनाकर लगा सकते हैं। आइए इस लेख में जानें टैनिंग हटाने के लिए सौंफ के फेस मास्क कैसे बनाएं।

टैनिंग हटाने के लिए चेहरे पर लगाएं सौंफ से बने ये फेस मास्क- Saunf Face Masks To Get Rid of Tanning

सौंफ का पानी और बेसन- Saunf and Besan

टैनिंग हटाने के लिए सौंफ और बेसन बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। बेसन में बारीक कण होते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं। बेसन नेचुरल फाउंडेशन की तरह भी काम करता है और त्वचा की रंगत निखारता है। अगर आप बेसन में सौफ का पानी मिलाते हैं, तो इससे टैनिंग और डार्क स्पॉट्स दोनों कम होंगे। यह फेस मास्क बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं। पेस्ट बनाने के लिए 2 से 3 चम्मच सौंफ का पानी इस्तेमाल करें। 

सौंफ पाउडर और एलोवेरा- Saunf and Aloevera

डार्क स्पॉट्स और टैनिंग खत्म करने के लिए आप सौंफ और एलोवेरा फेस मास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच सौंफ का पाउडर लीजिए। अब इसमें दो से तीन चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। पतला करने के लिए इसमें गुलाब जल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं। ये इंफेक्शन का खतरा कम करने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। 

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में लगाएं सौंफ से बने ये 4 फेस पैक, आएगा निखार और मिलेगी ठंडक

सौंफ पाउडर और दही- Saunf and Curd

सौंफ और दही का फेस मास्क टैनिंग हटाने में असरदार है। दही में लैक्टिक एसिड होने के साथ आवश्यक गुण होते हैं। ये गुण त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करते हैं। फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में दो चम्मच दही लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच सौंफ का पाउडर मिलाएं। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। 

सौंफ का पानी और मुल्तानी मिट्टी- Saunf and Multani Mitti

टैनिंग हटाने के लिए सौंफ और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क भी फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से त्वचा को ठंडक मिलती है। अगर टैनिंग के साथ आपके सनबर्न भी है, तो इससे आपको काफी राहत मिलेगी। फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में सौंफ का पानी मिलाएं। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें। 

इसे भी पढ़ें- दाग-धब्बे और मुंहासे कम करने के लिए इन 4 तरीकों से करें सौंफ का इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पैच टेस्ट के बाद ही इन फेस मास्क को ट्राई करें। इसके अलावा, अगर आपको त्वचा संबंधित समस्याएं ज्यादा रहती हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसे इस्तेमाल करें। 

 

Read Next

चेहरे पर लगाएं शहद से बने ये 5 फेस मास्क, पिग्मेंटेशन और डलनेस से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer