
Fennel Seeds Face pack for Summers: सौंफ कॉपर, मैग्नीशियम और जिंक से भरपूर होता है। सौंफ को सेहत और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसका अधिकतर उपयोग मीठी डिशेज में किया जाता है। इतना ही नहीं, अगर आप अपनी स्किन हेल्थ में सुधार करना चाहते हैं, तो सौंफ फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। सौंफ फेस पैक लगाने से त्वचा से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर हो सकती हैं। साथ ही, सौंफ त्वचा की चमक, निखार और खूबसूरती को बढ़ाने में भी मदद करता है। सौंफ की तासीर ठंडी होती है। ऐसे में अगर आप सौंफ फेस पैक को चेहरे पर लगाएंगे, तो इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी और रेडनेस कम होगी।
गर्मी के लिए सौंफ फेस पैक- Fennel Seeds Face pack for Summers
1. सौंफ और दही
आप सौंफ में दही मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए आप सौंफ को बारीक पीसकर पाउडर बना लें। अब 1 चम्मच सौंफ का पाउडर लें। इसमें 2 चम्मच दही मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। जब पेस्ट सूख जाए, तो चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। इससे चेहरे के दाग-धब्बे रिमूव होंगे और सुदंरता बढ़ेगी। साथ ही, रेडनेस और जलन में भी आराम मिलेगा। दही में मौजूद गुण चेहरे से ब्लैकहेड्स और मुंहासों को मिटाने में मददगार होते हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में जरूर करें सौंफ का सेवन, सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
2. सौंफ और दलिया
अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या है, तो आप सौंफ और ओटमील फेस पैक का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच सौंफ पाउडर लें। इसमें आधा चम्मच ओटमील और थोड़ा-सा गुनगुना पानी डालें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे चेहरे पर जमा सारे डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे। साथ ही, स्किन की सॉफ्टनेस और शाइन भी बढ़ेगी।
3. सौंफ और हल्दी
चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए आप सौंफ में हल्दी मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए आप सौंफ का पाउडर लें। इसमें आधा चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी और दूध डालें। अब इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें। इससे त्वचा की सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आपको बेदाग और चमकदार त्वचा मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- दाग-धब्बे और मुंहासे कम करने के लिए इन 4 तरीकों से करें सौंफ का इस्तेमाल
4. सौंफ का पेस्ट
अगर आप सिर्फ सौंफ का फेस पैक लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए सौंफ का पाउडर बना लें। इसमें पानी मिलाएं और अपने चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। सौंफ से त्वचा को ठंडक मिलती है और स्किन की रेडनेस भी कम होती है। सौंफ फेस पैक लगाने से आपको निखरी और बेजान स्किन मिलती है। अच्छे रिजल्ट के लिए आप सप्ताह में 1-2 बार सौंफ फेस पैक लगा सकते हैं।