
Malai Face Pack For Pigmentation: गर्मी के मौसम में धूप, धूल, मिट्टी और प्रदूषण की वजह से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम होती है। इस मौसम में ऑयली स्किन वालों को ज्यादा प्रॉब्लम झेलनी पड़ती है। गर्मी में ऑयली स्किन वालों को होने वाली समस्याओं में से एक है पिगमेंटेशन। स्किन पर होने वाली पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के महंगे और ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, फेशियल करवाते हैं और तो और कई बार मेडिकल साइंस का सहारा लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट तक पर उतारू हो जाते हैं। कुछ लोग यह सभी चीजें करवा पाते हैं, तो कुछ के दिमाग में ख्याली पुलाव की तरह ही रह जाते हैं। पिगमेंटेशन के लिए अगर आप भी सब कुछ ट्राई करके थक गए हैं, तो इस बार घर में आए दूध की मलाई को ट्राई करिए।
आपको जानकर शायद हैरानी हो, लेकिन मलाई आपके त्वचा पर कमाल दिखा सकती है। मलाई लगाने से न सिर्फ पिगमेंटेशन से छुटकारा मिल सकता है, बल्कि यह दाग-धब्बे को भी छूमंतर करने के भी काम आ सकती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं, पिगमेंटेशन के लिए मलाई का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
क्या है पिगमेंटेशन ? - What is pigmentation
पुरानी कहावत है किसी भी चीज का इलाज करने से पहले उस बीमारी के बारे में जानना जरूरी है। इसलिए पहले पिगमेंटेशन है क्या इसके बारे में जानते हैं। पिगमेंटेशन स्किन के विभिन्न हिस्सों के रंग को डार्क होना और पड़ने वाले काले धब्बों को कहते हैं। कई बार यह छोटे-छोटे होते हैं और कई बार काफी बड़े होते हैं।
पिगमेंटेशन के लिए मलाई कैसे लगाएं - Malai Face Pack For Pigmentation in Hindi
पिगमेंटेशन के लिए आप चेहरे पर मलाई का फेस पैक लगा सकते हैं। मलाई का फेस पैक स्किन को डीप क्लीन करके पिगमेंटेशन से राहत दिलाता है। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है मलाई का फेस पैक।
सामग्री की लिस्ट
- ताजा दूध की मलाई - 2 से 3 चम्मच
- हल्दी - 1 चुटकी
- नींबू का रस - 2 से 3 नींबू की कुछ बूंदें
बनाने का तरीका
एक कटोरी में ताजा मलाई को निकाल लें। (इस दौरान ध्यान दें कि मलाई के साथ दूध न आएं।)
इस मलाई में हल्दी को अच्छे से मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर तैयार करें। अब चेहरे को गुलाब जल या फेस वॉश से क्लीन करें।
इसके बाद चेहरे पर मलाई का फेस पैक लगाएं।
इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
20 मिनट तक इस फेस पैक लगा रहने दें।
बाद में, चेहरे को पानी से क्लीन करें और मॉइश्चराइजर लगाएं।
पिगमेंटेशन के लिए आप सप्ताह में 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Pic Credit: Freepik.com