डार्क सर्कल से बेजान दिखने लगा है चेहरा? राहत पाने के लिए लगाएं ये पेस्ट

डार्क सर्कल से राहत पाने के लिए आप बाहर की कोई क्रीम लगाने के बजाय घर पर बना पेस्ट लगा सकते हैं। इससे डार्क सर्कल की समस्या काफी कम होती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
डार्क सर्कल से बेजान दिखने लगा है चेहरा? राहत पाने के लिए लगाएं ये पेस्ट

आखों के नीचे होने वाले काले घेरे यानि डार्क सर्कल आपके पूरे लुक को प्रभावित करते हैं। हालांकि, यह समस्या अब आम हो गई है। डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसके पीछे खराब ब्लड सर्कुलेशन, अधूरी नींद या फिर ब्य़ूटी प्रोडक्ट्स जैसे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। यह समस्या कई बार शरीर में पानी की कमी होने या फिर बहुत देर तक स्क्रीन के सामने रहने से भी डार्क सर्कल की समस्या होती है। आइये स्किन केयर और हेयर केयर एक्सपर्ट रुचिता घाघ से जानते हैं डार्क सर्कल से राहत पाने के लिए होममेड पेस्ट कैसे बनाएं। 

कैसे बनाएं ये पेस्ट 

  • यह पेस्ट बनाने के लिए आपको सबसे पहले संतरे के छिलकों को पीसकर पाउडर बनाना है। 
  • अब इस पाउडर को एक कटोरी में डालें और एक चम्मच आलू का रस मिलाएं। 
  • इसके बाद इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल डालें। 
  • अब इस पेस्ट को आपस में मिला लें। 
  • अब इस पेस्ट को अच्छे से डार्क सर्कल वाले हिस्से पर लगा लें। 
  • लगाने के 15 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें। 

पेस्ट को लगाने के अन्य फायदे 

  • इस पेस्ट में संतरे का छिलका और आलू का रस होता है इसलिए इसे लगाने से कई अन्य फायदे भी मिलते हैं। 
  • इस पेस्ट को लगाने से पिगमेंटेशन से राहत मिलने के साथ ही कालेपन से भी छुटकारा मिलता है। 
  • इस पेस्ट को लगाने से एलर्जी और रैशेज और घमौरियों से भी राहत मिलती है। 
  • इस पेस्ट को लगाने से त्वचा साफ होती है चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है। 

डार्क सर्कल से बचने के तरीके 

  • डार्क सर्कल से बचने के लिए आपको सबसे पहले स्मार्टफोन चलाने से बचने के साथ ही स्ट्रेस को भी कम करना चाहिए। 
  • डार्क सर्कल से बचने के लिए आपको 6 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए। 
  • इसके लिए आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। 
  • ऐसे में धूप के संपर्क में जाने से बचना चाहिए। 

Read Next

डेड स्किन सेल्स की वजह से आंखों के नीचे हो सकती हैं सफेद फुंसियां (Milia), जानें इसके कारण और लक्षण

Disclaimer