Special Homemade Face Pack for Festive Skin Glow: कुछ ही दिनों में त्योहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है। पहले नवरात्रि, उसके बाद करवा चौथ और फिर दिवाली जैसा त्योहार हमारे सामने हैं। त्योहारी सीजन में कौन सी ड्रेस पहननी है उसके लिए ज्यादातर महिलाओं ने शॉपिंग शुरू कर दी है। कपड़े और गहने तो तैयार हो चुके हैं, लेकिन हमारे चेहरे का क्या? बाहर की नमी, धूल-मिट्टी और काम के प्रेशर का असर हम सबकी त्वचा पर पड़ता है। जिसकी वजह से त्वचा डल और बेजान नजर आती है।
डल और बेजान त्वचा के साथ अगर त्योहार मनाएंगे, तो तस्वीर कैसे अच्छी आएगी और सोशल मीडिया पोस्ट कैसे होंगी। इस त्योहारी सीजन में जिस तरह से आप नए कपड़े और नए गहने तैयार कर रही हैं। ठीक उसी तरह अपनी त्वचा को भी तैयार करिए। यही वजह है आज इस लेख में हम आपको एक स्पेशल फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फेस पैक की रेसिपी और फायदों की जानकारी गट व हार्मोन हेल्थ कोच मनप्रीत कालरा ने दी है। मनप्रीत कालरा का कहना है कि त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले इस फेस पैक को लगाया जाए, तो त्वचा की खूबसूरती में चार चांद लग सकते हैं। आइए जानते हैं इस फेस पैक के बारे में।
ग्लोइंग त्वचा के लिए घर पर फेस पैक कैसे बनाएं?- How to make face pack at home for glowing skin?
मनप्रीत कालरा के अनुसार, त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए आप इस फेस पैक को घर पर ही तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको नीचे बताई गई सामग्री की जरूरत पड़ेगी।
- 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच मुलेठी पाउडर
- 1 विटामिन ई कैप्सूल
- 1 बड़ा चम्मच सूखी गुलाब की पंखुड़ियां या पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच पानी
इसे भी पढ़ेंः बालों का झड़ना कम करेगा चुकंदर और मूंग दाल का सलाद, जानें इसकी रेसिपी
View this post on Instagram
बनाने का तरीका
- होममेड फेस पैक को तैयार करने से पहले विटामिन ई कैप्सूल को काटकर इसका जेल निकालकर छोटे बाउल में रखें।
- एक छोटे कटोरे में चंदन पाउडर, मुलेठी पाउडर और गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर को एक साथ अच्छे से मिला लें।
- इसी मिश्री में विटामिन ई कैप्सूल का जेल निकालकर मिला लें। इसमें मिश्रण में धीरे-धीरे पानी मिलाएं और पेस्ट तैयार करें।
- अब चेहरे को गुलाब जल या पानी से साफ करके फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
- फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर सूखाएं।
- चेहरे को सुखाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं और इसके बाद रेगुलर स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें।
- त्योहारी सीजन में त्वचा को चमकाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार जरूर करें।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल? जानें इससे त्वचा को होने वाले नुकसान
त्वचा पर होममेड फेस पैक लगाने के फायदे- Benefits of applying homemade face packs on the skin
- इस फेस पैक में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा में कसावट लाकर स्किन पर उम्र से पहले होने वाली झुर्रियों और झाइयों से राहत दिलाते हैं।
- चंदन और विटामिन ई के गुण त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे और एक्ने के निशानों को हटाते हैं। वहीं, गुलाब की पंखुड़ियों के पोषक तत्व त्वचा को अंदर से पोषण देकर मुलायम बनाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए पिएं अदरक और चुकंदर का हर्बल ड्रिंक, जानें रेसिपी और फायदे
- एक्सपर्ट के अनुसार, गुलाब की पंखुड़ियों में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की खोई हुई चमक लौटाने में मदद मिलती है।
- यह फेस पैक धूप, धूल और मिट्टी के कारण होने वाली टैनिंग को भी हटाता है। इसकी मदद से त्वचा की रंगत निखरती है।
इसे भी पढ़ेंः Exclusive:डाइट और योग से खुद को फिट रखती हैं Panchayat Season 3 की एक्ट्रेस कल्याणी खत्री,जानें फिटनेस सीक्रेट
नोट : इस फेस पैक पूरे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली या जलन की समस्या होती है, तो इसका इस्तेमाल न करें।
Image Credit: Freepik.com