त्वचा को सुंदर और खूबसूरत बनाने के लिए लोग बहुत कुछ लगाते हैं। शहद, बेसन, बाजार में मिलने वाली क्रीम और कई तरह के फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी त्वचा पर मधुमोम का इस्तेमाल किया है? मधुमोम को हनी वैक्स भी कहा जाता है। इन दिनों बाजार में मधुमोम बाजार में आसानी से उपलब्ध है। मधुमोम में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह पोषक तत्व त्वचा की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मधुमोम त्वचा के लिए किस तरह से फायदेमंद है, आज इस लेख में हम इसी विषय के बारे में बताने वाले हैं।
त्वचा पर मधुमोम लगाने के फायदे - Benefits of Applying Beeswax on Skin in Hindi
मधुमोम में पर्याप्त मात्रा में फैटी एसिड पाया जाता है, जो त्वचा को अंदर से पोषण देकर, उसे मुलायम बनाता है। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में।
टॉप स्टोरीज़
1. ड्राई स्किन से दिलाता है छुटकारा
मधुमोम में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा की ड्राईनेस को खत्म करने में मदद करता है। इसके पोषक तत्व त्वचा को अंदर से पोषण देकर, उसे मुलायम बनाते हैं। यह एक तरह का नेचुरल ह्यूमेट कैंट है, जो त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करने में मदद करता है।
2. झुर्रियों और झाइयों को करता है कम
मेकअप और कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के कारण जिन लोगों के चेहरे पर कम उम्र में झुर्रियां और झाइयां हो गई हैं, मधुमोम के उनके लिए भी बहुत फायदेमंद है। मधुमोम में मौजूद विटामिन ए और सी त्वचा की झुर्रियों और झाइयों को खत्म करते हैं। साथ ही, इसकी मदद से सिर के ऊपर होने वाली महीन रेखा को भी हटाती है और त्वचा लंबे समय तक जवां नजर आती है।
3. त्वचा करता है हाइड्रेट और मॉइस्चराइज
मधुमोम में विटामिन सी और ए जैसे कई पोषक पाए जाते हैं, जो त्वचा को प्राकृतिक नमी प्रदान करते हैं। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेट और मॉइस्चराइज नजर आती है।
4. पिंपल्स और एक्ने से मिलती है राहत
मधुमोम का त्वचा पर इस्तेमाल करने से पिंपल्स और एक्ने से राहत मिलती है। इसमें मौजूद पोषक तत्व एंटी-इंफ्लेमेटरी, जीवाणुरोधी, एंटीसेप्टिक और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो त्वचा पर पिंपल व एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। इतना ही नहीं, इसका इस्तेमाल करने से त्वचा पर कई सालों से मौजूद दाग और धब्बों को भी हटाने में मदद मिलती है।
5. ब्लैकहेड्स की समस्या होती है दूर
मधुमोम में मौजूद पोषक तत्व नाक और नाक के आसपास की स्किन पर मौजूद ब्लैकहेड्स को हटाने में दूर करते हैं। यह त्वचा के पोर्स को ओपन करके ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड को खत्म करते हैं।
मधुमोम त्वचा के लिए और भी कई तरीकों से फायदेमंद है, लेकिन जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील है, उन्हें मधुमोम का इस्तेमाल करने से पहले स्किन केयर एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए। साथ ही, मधुमोम या मधुमोम युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की खुजली या जलन की समस्या होती है, तो इसका उपयोग डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें।
Image Credit: Freepik.com