त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए पिएं अदरक और चुकंदर का हर्बल ड्रिंक, जानें रेसिपी और फायदे

Ginger and Beetroot Herbal Water For Glowing Skin: अदरक और चुकंदर के पोषक तत्व ब्लड को प्यूरीफाई करके त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए पिएं अदरक और चुकंदर का हर्बल ड्रिंक, जानें रेसिपी और फायदे


Ginger and Beetroot Herbal Water For Glowing Skin in Hindi: अरे आज मेरे कॉलेज का फेस्ट है और ये नाक के ऊपर इस पिंपल ने अपनी स्किन का पूरा लुक ही खराब कर दिया। हम लड़कियों के साथ कितनी बार ऐसा होता है ना, जब हमारे स्पेशल डे पर पिंपल्स, चेहरे के दाग-धब्बे और एक्ने टेंशन बढ़ा देते हैं। त्वचा होने वाली इस तरह की प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए हम कुछ नहीं करते हैं। फेस पैक, बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट, घरेलू नुस्खे और मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। इतना कुछ करने के बावजूद त्वचा संबंधी परेशानियां पीछा ही नहीं छोड़ती हैं। लेकिन त्वचा की देखभाल में एक बेसिक गलती है, जो हम सब कर रहे हैं, वो है सिर्फ ऊपर से देखभाल करना।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जब त्वचा को अंदर से पोषण मिलेगा, तभी स्किन बाहर से ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आएगी। इन दिनों अगर आप भी किसी तरह की त्वचा संबंधी समस्या से परेशान हैं, तो कोई नया ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं बल्कि अदरक और चुकंदर से बना एक हर्बल ड्रिंक ट्राई करें। हेल्थ एंड न्यूट्रिशन शेफ सिम के. ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके अदरक और चुकंदर के ड्रिंक की रेसिपी के बारे में बताया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

glowing-skin-drink-inside

अदरक और चुकंदर का हर्बल ड्रिंक बनाने के लिए सामग्री

  • अदरक- 1 बड़ा टुकड़ा
  • चुकंदर- 1 पीस
  • सौंफ- 1 बड़ा चम्मच
  • किशमिश- 10 से 12 पीस
  • पानी - 1 गिलास
  • 1 लीटर की कांच की बोतल

अदरक और चुकंदर का हर्बल ड्रिंक बनाने का तरीका

- एक कांच की बोतल लें। कांच की बोतल में 5 से 7 पीस किशमिश के डालें। इसी में सौंफ डालकर मिलाएं। 

- अब बोतल में कटे हुए चुकंदर और अदरक के टुकड़े डालकर मिलाकर पानी डालें। 

- इस मिश्रण को अच्छे से घोलने के बाद इस पानी को स्टोर कर लें और दिन में आप जितनी बार पानी पीते हैं, इस ड्रिंक का सेवन करें।

इसे भी पढ़ेंः Exclusive:डाइट और योग से खुद को फिट रखती हैं Panchayat Season 3 की एक्ट्रेस कल्याणी खत्री,जानें फिटनेस सीक्रेट

अदरक और चुकंदर का हर्बल ड्रिंक पीने के फायदे - Ginger and Beetroot Herbal Water For Glowing Skin in Hindi

एक्सपर्ट के अनुसार, रोजाना अदरक और चुकंदर का जूस पीने से शरीर और स्किन दोनों ही डिटॉक्स हो जाती है। जिसकी मदद से त्वचा पर पैदा होने वाले बैक्टीरिया और वायरस नष्ट हो जाते हैं और त्वचा ग्लोइंग बनती है।

अदरक और चुकंदर के ड्रिंक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ब्लड को प्यूरीफाई करते हैं, जिससे त्वचा ग्लोइंग और खूबसूरत बनती है।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Sim k (@simonekathuria)

इस हर्बल ड्रिंक में विटामिन सी पाया जाता है। विटामिन सी त्वचा की सूजन, लालिमा और दाग-धब्बों को हटाता है। यह स्किन पर नैचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है, जिससे स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।

अदरक और चुकंदर का हर्बल ड्रिंक में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं। यह त्वचा के कील-मुंहासों का खात्मा करने त्वचा को सुंदर बनाती है। इतना ही नहीं यह हर्बल ड्रिंक डेड स्किन का भी सफाया करता है, जिससे स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत बनती है।

 

नोट : अदरक और चुकंदर का हर्बल ड्रिंक त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है, लेकिन इसमें इस्तेमाल की गई किसी चीज से आपको एलर्जी है, तो ड्रिंक में उसे शामिल न करें। जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव है, वह इस हर्बल ड्रिंक को डाइट का हिस्सा बनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।l Image Credit: Freepik.com

 

Read Next

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है केले के छिलके की चाय, जानें इसके 5 लाभ और रेसिपी

Disclaimer