Clove Oil for Face in Hindi: लौंग ही नहीं, इसका एसेंशियल ऑयल भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद (Clove Oil Benefits for Skin) अच्छे होते हैं। लौंग का तेल त्वचा के मुंहासों और दाग-धब्बों को ठीक करने में मदद करता है। इसमें एंटी फंगल प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जो त्वचा को बैक्टीरिया और फंगल से बचाने में मदद करती हैं। लौंग का तेल, डार्क स्पॉट्स और ड्राईनेस को भी दूर करने में सहायक होता है। हालांकि, लौंग के तेल की तासीर गर्म होती है, इसलिए सभी स्किन टाइप के लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। खासकर, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आपको लौंग के तेल का इस्तेमाल एक्सपर्ट की सलाह पर ही करना चाहिए। लौंग का तेल त्वचा की इरिटेशन, जलन और रेडनेस को भी बढ़ा सकता है। अगर आपके चेहरे पर पहले से ही एक्ने या फोड़े-फुंसियां हैं, तो बिना डॉक्टर की सलाह के लौंग का तेल इस्तेमाल न करें। वैसे भी लौंग का तेल एक एसेंशियल ऑयल है, इसलिए इसे कभी भी सीधे तौर पर त्वचा पर न लगाएं। आप इसे किसी अन्य तेल या मॉइश्चराइजर का साथ मिक्स करके लगा सकते हैं। आइए, जानते हैं चेहरे पर लौंग लगाने का तरीका (How to Use Clove Oil on Face)-
चेहरे पर लौंग का तेल कैसे लगाएं?- Chehre par Laung ka Tel Kaise Lagaye
1. लौंग का तेल और मॉइश्चराइजर- Clove Oil with Moisturizer
अधिकतर लोग अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज करते हैं। इसके लिए क्रीम, लोशन या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। आप इसमें भी लौंग का तेल मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। चेहरे पर मॉइश्चराइजर में लौंग का तेल मिलाकर लगाना बेहद फायदेमंद होता है। इससे त्वचा पर नमी बनी रहती है। साथ ही, त्वचा साफ और एक्ने फ्री भी बनती है।
इसे भी पढ़ें- पुरुषों के लिए लौंग के तेल के फायदे: पुरुषों की इन 6 समस्याओं को दूर करे लौंग का तेल, जानें प्रयोग का तरीका
2. लौंग और जैतून का तेल- Clove Oil with Olive Oil
लौंग और जैतून, दोनों का तेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप लौंग के तेल में जैतून का तेल मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। लौंग और जैतून के तेल से चेहरे की मसाज करें। इससे चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और त्वचा हाइड्रेट बनती है। लौंग और जैतून का तेल मुंहासों की समस्या से भी छुटकारा दिला सकता है।
3. लौंग और नारियल का तेल- Clove Oil with Coconut Oil
नारियल का तेल त्वचा के लिए बेहद अच्छा होता है, ये तो अधिकतर लोग जानते हैं। इसलिए आप चाहें तो लौंग के तेल में नारियल तेल मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच नारियल का तेल लें। इसमें 1-2 बूंद लौंग का तेल मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इससे आपके चेहरे का ग्लो बढ़ेगा। साथ ही, दाग-धब्बे और ड्राईनेस से भी छुटकारा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- लौंग के तेल के 7 फायदे और 3 नुकसान
लौंग का तेल एक एसेंशियल ऑयल है, जिसे चेहरे पर सीधे तौर पर भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। अगर आप चेहरे पर लौंग का तेल लगाना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट की राय जरूर लें। आप चाहें तो एक बार पैच टेस्ट करके भी देख सकते हैं।