Is It Safe To Put Clove Oil On Skin: लौंग का इस्तेमाल हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। लौंग का उपयोग लोग अपनी डाइट में अलग-अलग तरह से करते हैं ताकि इसके औषधिय गुणों के फायदों को पा सके। लेकिन लौंग के साथ-साथ इसका तेल भी काफी लाभकारी माना जाता है। लौंग के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं। लौंग तेल का इस्तेमाल जोड़ों में दर्द से राहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। कई लोग अपनी स्किन पर भी लौंग के तेल का इस्तेमाल करते हैं, ताकि त्वचा से जुड़ी समस्याओं से राहत पा सके। हालांकि कई लोग स्किन पर सीधेतौर पर लौंग के तेल का इस्तेमाल करने से मना करते हैं। ऐसे में आइये रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा (Ayurvedic doctor Shrey Sharma from Ramhans Charitable Hospital) जानते हैं कि क्या स्किन पर लौंग का तेल लगाना सेफ है?
क्या चेहरे पर लौंग का तेल लगाना सुरक्षित है?
लौंग के तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो एक्ने से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है। हालांकि, लौंग के तेल को सीधे त्वचा पर, खासकर स्किन पर लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि ये जलन और रेडनेस का कारण बन सकता है। डॉ. श्रेय शर्मा का कहना है कि आयुर्वेद में आमतौर पर स्किन केयर के लिए लौंग का तेल का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देता है, इसके स्थान पर आप चंदन या तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है। दरअसल, लौंग का तेल उष्ण वीर्य यानी बहुत गर्म होता है, जो सेंसिटिव या ड्राई स्किन टाइप के लोगों के लिए खराब माना जाता है। इतना ही नहीं जोड़ों के दर्द के लिए लौंग का तेल आयुर्वेद में काफी फायदेमंद माना जाता है। इसलिए आप लौंग के तेल को स्किन पर लगाने के स्थान पर अन्य विकल्पों का उपयोग करने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें: दांतों के लिए लौंग के तेल के क्या फायदे हैं? डॉक्टर से जानें
लौंग का तेल चेहरे पर लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- इसे जरुरत के अनुसार ही अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें और ज्यादा मात्रा में लेने से बचें।
- स्किन पर साइड इफेक्ट होने से बचाने के लिए एलोवेरा जेल जैसी सामग्री के साथ मिलाकर लगाएं।
इसे भी पढ़ें: बालों को लंबा और घना बनाने के लिए लगाएं लौंग का तेल, जानें बनाने का तरीका
- जलन को रोकने के लिए इसे ड्राई, सेंसिटिव या डैमेज स्किन पर इस तेल का उपयोग करने से बचें।
अगर आप स्किन को हेल्दी रखने के लिए चेहरे पर लौंग का तेल लगाते हैं तो जरूरी है कि आप सीमित मात्रा में इसका उपयोग करें। इसके अलावा स्किन को स्वस्थ रखने के लिए आप लौंग के तेल के अलावा अन्य विकल्पों को भी चुन सकते हैं।
Image Credit: Freepik