
What To Apply After Using Ice Cubes On Face: गर्मी में चेहरे पर कई लोग बर्फ को लगाते है कई लोग इसमें गुलाब जल, खीरा या एलोवेरा जेल को मिलाकर भी लगाते है। आइस क्यूब लगाने से स्किन को ठंडक मिलने के साथ गर्मी में होने वाली टैनिंग की समस्या दूर होती है, स्किन ग्लोइंग बनती है और दाग-धब्बे भी कम होते है। अधिकतर लोग आइस क्यूब लगाने के बाद स्किन पर कुछ नहीं लगाते है। जिससे स्किन कई बार ड्राई और ठंडक से सिकुडनी भी लगती है। इस समस्या को दूर करने के लिए घर में मौजूद नैचुरल चीजों को आइस क्यूब लगाने के बाद लगाया जा सकता है। ये चीजें लगाने से स्किन पर ग्लो आने के साथ स्किन हाइड्रेट रहेगी और रूखी भी नहीं होगी। इन चीजों से मसाज करने से रिंकल्स की समस्या भी आसानी से दूर होगी। आइए जानते हैं चेहरे पर आइस क्यूब लगाने के बाद क्या लगाएं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। चेहरे पर बर्फ लगाने के बाद स्किन को टॉवल से पोंछ लें। उसके बाद स्किन को थपथपाकर सुखाएं। स्किन सूखने के बाद हाथ पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लें और हल्के हाथ से स्किन की मसाज करना शुरू करें। जब ये स्किन में अब्जॉर्व हो जाएं, तो मसाज करना बंद कर दें। आइस क्यूब लगाने के बाद एलोवेरा जेल लगाने स्किन को पोषण मिलता है और स्किन चमकदार भी बनती है।
विटामिन सी सीरम
विटामिन सी सीरम स्किन की कई समस्याओं को दूर करता है। चेहरे पर आइस क्यूब लगाने के बाद विटामिन सी सीरम को लगाया जा सकता है। इसको लगाने से फाइन लाइन्स, झुर्रियां और कोलेजन का उत्पादन बढ़ेगा। जिससे स्किन ग्लोइंग बनेगी। यह स्किन को मुलायम बनाता है।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में रोज पिएं जामुन का शर्बत, सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
गुलाब जल
चेहरे पर आइस क्यूब लगाने के बाद गुलाब जल भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। कई बार आइस क्यूब लगाने के बाद स्किन काफी रूखी हो जाती है। वहीं गुलाब जल स्किन को पोषण देकर स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है। गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे करें और थपथपाकर मसाज करे। ऐसा करने से स्किन हाइड्रेट रहेगी और चेहरे पर गुलाबी निखार भी आएगा।
चेहरे को मॉइश्चराइज करें
चेहरे पर बर्फ लगाने के बाद स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर भी लगाया जा सकता है। ऐसा करने से स्किन मुलायम बनेगी और स्किन हाइड्रेट भी रहेगी। त्वचा को मॉइश्चराइज करने से स्किन पर निखार आता है और दाग-धब्बे भी आसानी से कम होते है।
चेहरे पर आइस क्यूब लगाने के बाद इन चीजों को चेहरे पर लगाया जा सकता है। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।