गर्मी में त्वचा को फ्रेश और चमकदार बनाए रखने के लिए चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें

Things To Apply On Face For Fresh And Glowing Skin In Summer: गर्मी में त्वचा को फ्रेश और चमकदार बनाने के लिए इन चीजों को लगाया जा सकता है।

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: May 17, 2023 13:35 IST
गर्मी में त्वचा को फ्रेश और चमकदार बनाए रखने के लिए चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

What To Apply To Keep Skin Fresh And Glowing In Summer: गर्मी में त्वचा की चमक कम होने के साथ स्किन पर कई तरह की समस्याएं भी शुरू हो जाती है। गर्मी में कई बार धूप, लू की वजह से स्किन पर टैनिंग होने के साथ स्किन बुझी हुई भी नजर आती है। ऐसे में इस मौसम में स्किन को फ्रेश, कूल और चमकदार बनाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ इनका ज्यादा इस्तेमाल स्किन के लिए हानिकारक भी होता है। ऐसे में स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए घर में मौजूद चीजों को भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये चीजें लगाने से स्किन चमकदार बनती है और फ्रेश भी नजर आती है। ये नैचुरल चीजे लगाने से स्किन को कोई नुकसान नहीं होता और अंदरूनी तौर पर स्किन को पोषण भी मिलता है। आइए जानते हैं गर्मी में त्वचा को फ्रेश रखने और चमकदार बनाने के लिए क्या लगाएं?

खीरे का पेस्ट 

खीरा खाने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते है। वहीं इसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से स्किन की कई समस्याएं दूर होने के साथ स्किन को ठंडक भी मिलती है। खीरे को छिल कर पेस्ट में डालकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। 

दही

दही स्किन के लिए बहुत हेल्दी होती है। दही की तासीर ठंडी होने के साथ इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते है, जो स्किन से पिंपल्स को दूर करते है। दही को चेहरे पर लगाने के लिए 2 चम्मच दही में 1 चुटकी हल्दी या बेसन मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से स्किन ग्लोइंग भी बनती है।

ice cube

आइस क्यूब

गर्मी में त्वचा पर आइस क्यूब लगाने से त्वचा को ठंडक का अहसास होने के साथ स्किन चमकदार भी बनती है। आइस क्यूब स्किन को टाइट भी बनाती है। आइस क्यूब को बनाने के लिए इसमें एलोवेरा जेल या खीरे का जूस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइस क्यूब स्किन को कूल बनाने के साथ टैनिंग की समस्या को भी दूर करती है।

इसे भी पढ़ें- स्विमिंग करने से चेहरे का रंग हो गया है डार्क? लगाएं ये 3 फेस मास्क, दूर होगा कालापन

गुलाब जल

गुलाब जल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गर्मी में इसकी उपयोगिता काफी बढ़ जाती है क्योंकि ये त्वचा से एक्सट्रा ऑयल हटाने के साथ स्किन को चमकदार भी बनाता है। गुलाब जल चेहरे पर लगाने से स्किन मुलायम भी बनती है और स्किन को ठंडक मिलती है।

दूध

दूध स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए गर्मी में हाथ पर जरा सा ठंडा दूध लें। उसके बाद इस दूध से हल्के हाथ से चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। दूध स्किन को चमकदार बनाने के साथ स्किन को कूल भी रखता है। ये गर्मी में होने वाली टैनिंग की परेशानी को भी कम करता है।

गर्मी में त्वचा को फ्रेश और चमकदार बनाने के लिए इन चीजों को लगाया जा सकता है। हालांकि, स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Disclaimer