
How To Apply Rose Water On Oily Skin: गर्मी आते ही ऑयली स्किन की समस्या काफी बढ़ जाती है। इस मौसम में एक्सट्रा ऑयल के साथ त्वचा भी काफी चिपचिपी नजर आती है। कई बार बाहर जाने से पहले ही स्किन काफी ऑयली हो जाती है। कई लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। ये प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल स्किन के हानिकारक होने के साथ इनको लगाने से कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता है। ऐसे में ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। गुलाब जल नैचुरल होने के साथ ये स्किन से एक्सट्रा ऑयल को हटाता और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को मुलायम बनाने के साथ स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर करते हैं। कई लोग गुलाब जल का, तो इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन वह ये नहीं जानते कि ऑयली स्किन पर गुलाब जल का कैसे इस्तेमाल किया जाएं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि ऑयली स्किन पर गुलाब जल को कैसे लगाएं।
गुलाब जल और खीरे का रस
गुलाब जल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ऑयली स्किन पर खीरे का रस और गुलाब जल लगाने से स्किन को ठंडक मिलने के साथ एक्सट्रा ऑयल की समस्या दूर होती है और त्वचा ग्लोइंग बनजर आती है। गुलाब जल और खीरे का रस का इस्तेमाल करने के लिए 3 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच खीरे का रस मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा लें। ये मिश्रण को स्किन ऑयली होने से बचाएगा।
गुलाब जल और बेसन
बेसन ऑयली स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। ये स्किन से एक्सट्रा ऑयल को हटाकर डेड स्किन को निकालने में भी मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच बेसन में 3 से 4 चम्मच गुलाब जल और 1 चुटकी हल्दी को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को वॉश कर लें। ये मिश्रण लगाने से स्किन मुलायम होने के साथ बेदाग भी बनती है।
गुलाब जल और नींबू का रस
गुलाब जल और नींबू का रस त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गुलाब जल और नींबू का रस लगाने के लिए 3 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर मिश्रण तैयार करें।अब इस को रूई की मदद से चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मिश्रण स्किन से चिपचिपापन को दूर करने के साथ रंगत में सुधार करेगा और दाग-धब्बों को हटाने में भी मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें- ज्यादा मोमोज खाने से सेहत को होते हैं ये 5 नुकसान, एक्सपर्ट से जानें कारण
गुलाब जल और शहद
शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होने के कारण ये ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने के साथ स्किन से एक्सट्रा ऑयल को भी हटाने में भी मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 3 चम्मच गुलाब जल में 1/2 चम्मच शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। ऑयली स्किन की समस्या दूर होने के साथ स्किन ग्लोइंग बनेगी।
ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने के लिए गलाब जल को इन तरीकों से लगाया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik