
Flour Based Face Packs for Glowing Skin : गर्मियों के मौसम में धूप, धूल, मिट्टी और लू की वजह से स्किन को कई तरह की प्रॉब्लम से जूझना पड़ता है। स्किन प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के घरेलू नुस्खें अपनाते हैं। कुछ लोग क्रीम लगाते हैं तो कोई फेशियल की मदद लेते हैं। लेकिन इस बात से इंकान नहीं किया जा सकता है कि इन चीजों का असर एक वक्त के बाद खत्म हो जाता है। ऐसे में घरेलू नुस्खे मददगार साबित हो सकते हैं।
पहले के जमाने में महिलाएं घरेलू नुस्खों के प्रयोग से ही अपनी सुंदरता को निखारती थीं। सबसे महिलाओं द्वारा जिस नुस्खे का यूज किया जाता था वो होममेड उबटन होता था। आज के मॉर्डन दौरे में इसने फेस पैक का रूप धारण कर लिया है। ये आटे के चोखर से तैयार होता है, जो आपकी स्किन की रंगत बदल सकता है। आज आपको इसी के बारे में बताते हैं….
आटा फेस पैक बनाने के लिए सामान
आटे का चोकर- 1 बड़ा चम्मच
गुलाब जल- 1 छोटा चम्मच
हल्दी- 1 चुटकी
एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
आटा फेस पैक लगाने की विधि
सबसे पहले एक बाउल में आटे का चोकर लें।
अब इसमें गुलाब जल, हल्दी और एलोवेरा जेल डालें।
फिर इन सभी को मिक्स करें और लेप तैयार करें।
इस मिश्रण को चेहरे पर स्क्रब करें।
फिर इस लेप 10 मिनट तक लगा रहने दें।
फिर उबटन की तरह इसे चेहरे से रिमूव करें।
अब आप चेहरे को एक बार पानी से साफ कर लें।
फिर स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर लगाएं।
चेहरे पर आटा फेस पैक लगाने के फायदे
आटे के चोखर से तैयार ये फेस पैक त्वचा पर मौजूद डेड स्किन को हटाता है। साथ ही त्वचा की टैनिंग को भी दूर करता है।
जिन लोगों के चेहरे पर हल्के दाग धब्बे हैं, तो वह भी इससे हल्के पड़ जाते हैं।
इससे त्वचा में जो एजिंग स्पॉट्स या झाइयां हो रही हैं, वे हल्की पड़ने लग जाएंगी।
एलोवेरा जेल विटामिन-सी का बहुत अच्छा सोर्स होता है और इससे भी झाइयां कम होने लग जाती हैं।