ऑयली स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें ग्लिसरीन, जानें 4 तरीके

How To Use Glycerin For Oily Skin: ऑयली स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए ग्लिसरीन का इन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता हैं। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Mar 02, 2023 12:05 IST
ऑयली स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें ग्लिसरीन, जानें 4 तरीके

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

How To Use Glycerin For Oily Skin: ग्लिसरीन का इस्तेमाल स्किनकेयर में काफी होता है। ये त्वचा को मुलायम बनाने के साथ स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट भी रखती है। बहुत से लोग स्किन की देखभाल करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं। हर स्किन टाइप की देखभाल अलग तरह की होती है। वहीं जब बात ऑयली स्किन की हो, तो इसको देखभाल की अधिक आवश्यकता होती है क्योंकि ये स्किन सेंसिटिव होने के साथ इस पर कई तरह की परेशानियां भी होती रहती है। ऑयली स्किन की देखभाल करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्लिसरीन कोलेजन को बूस्ट अप करने में भी मददगार है, जिससे स्किन ग्लोइंग होने के साथ मुलायम भी नजर आती है। लेकिन आपको बता दें, अगर ग्लिसीन को सही तरह से अप्लाई न किया जाएं, तो इससे स्किन को नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे ऑयली स्किन पर ग्लिसरीन का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Glycerin For Oily Skin In Hindi

ग्लिसरीन और गुलाब जल

ऑयली स्किन पर ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिक्स करके आसानी से लगाया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच ग्लिसीन और 1 चम्मच गुलाब जल लेकर मिश्रण तैयार करें। अब जब भी फेस क्लीन करने की जरूरत हो, तो इसका उपयोग करें। 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर इसे लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें।

ग्लिसरीन और अंडा

जी हां, ऑयली स्किन पर ग्लिसीन और अंडे को भी लगा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में अंडे का सफेद भाग लें और इसे अच्छी तरह फेंटें। अब इसमें 1-1 चम्मच ग्लिसरीन और शहद डालकर मिक्स करें। इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से एंटी-एजिंग की समस्या भी आसानी से दूर होगी।

GLOWING SKIN

ग्लिसरीन में नींबू का रस 

ग्लिसरीन में नींबू का रस मिलाकर लगाने से ऑयली स्किन की समस्या आसानी से दूर होती है। इसको इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच ग्लिसीन को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से त्वचा साफ होगी और त्वचा चिपचिपी भी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं शहद से बने ये 3 फेस मास्क, पिंपल्स-एक्ने से मिलेगा छुटकारा

ग्लिसरीन में मुल्तानी मिट्टी

ग्लिसरीन में मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर भी लगाया जा सकता है। इसको लगाने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से एक्ने, पिंपल्स और झाइयों की समस्या भी आसानी से दूर होगी।

ऑयली स्किन वाले इन तरीकों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें इसको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Disclaimer