हर व्यक्ति एक्ने और डार्क स्पॉट्स फ्री स्किन चाहता है। खासकर, लड़कियां अपनी स्किन के लिए ज्यादा कॉन्शियस रहती हैं। लड़कियां चेहरे पर निखार लाने और स्किन को मुलायम बनाने के लिए तरह-तरह प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, हर लड़की के चेहरे पर सभी प्रोडक्ट्स यूज नहीं होते हैं। सभी लोगों की स्किन टाइप अलग-अलग होती है। ऐसे में अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं, कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं, जो अपनी स्किन को लेकर ज्यादा ही कॉन्शियस रहती हैं और कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करती हैं। 23 वर्षीय आशु भी अपने चेहरे का ग्लो और निखार बढ़ाने के लिए नैचुरल चीजों का ही उपयोग करती हैं। आशु अपने चेहरे पर ग्लिसरीन लगाती हूं। इससे उनकी स्किन काफी क्लीन और साफ नजर आती है। ग्लिसरीन, त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को भी दूर करता है।
रोजाना करती हूं ग्लिसरीन का इस्तेमाल
आशु बताती हैं,'मैं पिछले कुछ महीनों से अपने चेहरे पर ग्लिसरीन लगा रही हूं। मैं ग्लिसरीन का इस्तेमाल रात को सोते समय करती हूं। फिर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देती हूं। इसके बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह से साफ करती हूं और त्वचा को मॉइश्चराइज करती हूं। इससे मेरी स्किन पर अगली सुबह ग्लो रहता है और त्वचा साफ नजर आती है।
इसे भी पढ़ें- दो साल से हर रात चेहरे पर लगाती हूं गुलाब जल, कम हो गए एक्ने और बढ़ गया ग्लो
नहीं करती कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
आशु बताती हैं, 'पहले मैं मार्केट में आने वाले नए-नए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती थी। लेकिन, इन प्रोडक्ट्स में कैमिकल काफी ज्यादा होता है, जिससे मेरी स्किन को नुकसान पहुंचने लगा था। ऐसे में मैंने चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने का सोचा। अब मैं अपने चेहरे पर सिर्फ नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनी चीजों का ही इस्तेमाल करती हूं। मैं कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स का यूज करने से बचती हूं। अगर आप कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स लगा भी लेती हैं, तो मुझे स्किन पर इरिटेशन होने लगती है। इसलिए अब मैं सिर्फ नैचुरल चीजों का ही यूज करती हूं। स्किन पर निखार लाने के लिए रात के समय ग्लिसरीन का इस्तेमाल करती हूं।'
चेहरे पर ग्लिसरीन कैसे लगाएं?- How to Apply Glycerine on Face in Hindi
- कई लोग चेहरे पर निखार लाने और स्किन को मुलायम बनाने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं।
- आशु भी अपने चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करती हैं।
- आशु पिछले कुछ महीनों से ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर रही हैं।
- आप भी अपनी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए ग्लिसरीन का यूज कर सकते हैं।
- इसके लिए आप आधा चम्मच ग्लिसरीन लें।
- इसमें गुलाब जल डालें। दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें।
- आप इसे रातभर के लिए छोड़ सकते हैं या फिर 15-20 मिनट बाद भी वॉश कर सकते हैं।
- ग्लिसरीन लगाने के बाद चेहरे की स्किन काफी मुलायम और शाइनी हो जाती है। साथ ही, स्किन का ग्लो भी बढ़ता है।
चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने के फायदे- Glycerine Benefits in Hindi
- चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से कई समस्याएं दूर होती हैं।
- चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से चेहरे का ग्लो यानी चमक बढ़ती है।
- ग्लिसरीन त्वचा की रंगत में भी सुधार करने में मदद करता है।
- अगर आपकी स्किन ड्राई और बेजान है, तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है।
- ग्लिसरीन स्किन को मुलायम, कोमल और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। इससे रूखी त्वचा से छुटकारा मिलता है।
- ग्लिसरीन एजिंग के लक्षणों को कम करने में सहायता करता है। अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां या फाइन लाइंस हैं, तो आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- चेहरे के डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बे मिटाने के लिए भी ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर आशु की तरह आप भी चेहरे का ग्लो बढ़ाना चाहते हैं, तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल को सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आप अपनी स्किन को लेकर कॉन्शियस रहते हैं और स्किन को हमेशा हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, तो हमारे 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। स्किन केयर स्पेशल सीरीज के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें।