Raw Milk Mixed With Glycerin For Healthy Skin In Hindi: गर्मियों में मौसम में अक्सर लोगों को ड्राई स्किन और स्किन से जुड़ी अन्य समस्याएं बढ़ने लगती हैं। ऐसे में अक्सर लोग स्किन से जुड़ी पिंपल, दाग-धब्बे और एक्ने जैसी किसी न किसी समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाने के लिए कच्चे दूध और ग्लिसरीन जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों में ही बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद है। ऐसे में आइए जयपुर में स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से जानें कच्चे दूध और ग्लिसरीन से त्वचा को मिलने वाले फायदों के बारे में और कच्चे दूध और ग्लिसरीन का इस्तेमाल कैसे करें?
कैसे करें ग्लिसरीन और कच्चे दूध का इस्तेमाल? - How To Use Glycerin And Raw Milk?
इसके लिए 1 चम्मच कच्चे दूध में आधा चम्मच ग्लिसरीन को अच्छे से मिलाएं। अब चेहरे और हाथों को अच्छे से साफ करके, इसे चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे वेट टिश्यू की मदद से चेहरे को साफ कर लें। इसके बाद भी चिपचिपा महसूस होने पर गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे करके फिर चेहरे को साफ कर लें। इससे स्किन की कई समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे से टैनिंग को हटाने के लिए लगाएं कच्चे दूध से बने ये 3 फेस पैक
ग्लिसरीन और कच्चे दूध से स्किन को मिलने वाले फायदे - Benefits Of Glycerin And Raw Milk For The Skin In Hindi
कच्चे दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं, जिससे स्किन को गहराई तक पोषण देने और स्किन को कई अन्य लाभ मिलते हैं। वहीं, ग्लिसरीन त्वचा में मॉइस्चर को बनाए रखने में मदद करती है, जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है, जो स्किन के लिए फायदेमंद है।
स्किन को हाइड्रेट करे
ग्लिसरीन और कच्चे दूध के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से त्वचा को गहराई से पोषण देने और मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है, जिससे त्वचा में नमी बनाए रखने और स्किन की ड्राईनेस की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है। बता दें, ग्लिसरीन त्वचा में मॉइस्चर को लॉक करने में सहायक है।
इसे भी पढ़ें: दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका
त्वचा को साफ करे
कई बार लोगों की त्वचा में गंदगी जमा होने लगती है, जिसके कारण एक्ने और पिंपल जैसी त्वचा की समस्याएं होती हैं। ऐसे में कच्चे दूध और ग्लिसरीन के पेस्ट का इस्तेमाल करने से त्वचा को गहराई से साफ करने, त्वचा की जलन और अन्य समस्याओं से बचाव करने में मदद मिलती है।
स्किन को सॉफ्ट बनाएं
ग्लिसरीन और कच्चे दूध का पेस्ट त्वचा को गहराई से पोषण देता है, जिससे त्वचा को नमी मिलती है। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा को फटने से बचाव करने में मदद मिलती है, जिससे त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे स्किन हेल्दी रहती है।
स्किन को हेल्दी रखे
ग्लिसरीन और दूध का इस्तेमाल करने से स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है। इनके इस्तेमाल से त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव परत को मजबूती देने में मदद मिलती है, जिससे त्वचा हेल्दी रहती है, साथ ही, त्वचा पर नेचुरल रूप से निखार लाने में मदद मिलती है।
निष्कर्ष
ग्लिसरीन और कच्चा दूध स्किन के लिए फायदेमंद है। ये दोनों स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करने, ड्राई स्किन से राहत देने और स्किन को साफ करने में मदद मिलती है। ध्यान रहे, ऑयली स्किन की समस्या से परेशान लोगों को ग्लिसरीन के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसके कारण लोगों को त्वचा पर चिपचिपाहट होने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, इससे किसी भी तरह की समस्या महसूस होने पर इसके इस्तेमाल से बचें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
All Images Credit- Freepik