
Raw Milk Face Pack For Tan Removal: दूध शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये, तो अधिकतर लोग जानते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दूध का इस्तेमाल स्किन केयर में भी किया जाता है। कच्चे दूध में बायोटिन, पोटेशियम, कैल्शियम, लैक्टिक एसिड और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता हैं। जिस कारण ये त्वचा की कई परेशानियों को आसानी से दूर करता हैं। कच्चा दूध के इस्तेमाल से चेहरे पर हुई टैनिंग भी दूर की जा सकती है। कई लोग टैनिंग को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते है। ऐसे में चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है। कच्चा दूध टैनिंग हटाने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा।
1. कच्चा दूध और हल्दी
सामग्री
1/4 चम्मच- हल्दी
5 से 6 चम्मच- कच्चा दूध
पैक बनाने का तरीका
कच्चा दूध और हल्दी का पैक बनाने के लिए इन दोनों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक टैनिंग हटाने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा। इस पैक से पिंपल्स भी आसानी से दूर होंगे।
2. कच्चा दूध और मुल्तानी मिट्टी
सामग्री
1/2 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी
4 से 5 चम्मच- कच्चा दूध
पैक बनाने का तरीका
कच्चा दूध और मुल्तानी मिट्टी का पैक बनाने के लिए इन दोनों को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। ये पैक टैनिंग को दूर करने के साथ दाग-धब्बों को भी आसानी से दूर करेगा। इस पैक को लगाने के बाद चेहरे की 5 मिनट के लिए हल्की सी मसाज भी करें। ऐसा करने से टैनिंग हटाने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें ग्लिसरीन, जानें 4 तरीके
3. कच्चा दूध और बेसन
सामग्री
1 चम्मच- बेसन
5 से 6 चम्मच- कच्चा दूध
पैक बनाने का तरीका
कच्चा दूध और बेसन का पैक बनाने के लिए दोनों सामग्री को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस पैक को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक चेहरे के दाग-धब्बों को भी आसानी से दूर करेगा।
टैनिंग को हटाने के लिए कच्चे दूध से बने इन फेस पैक का उपयोग किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें इनको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।