टैनिंग हटाने के लिए लगाएं चिरौंजी और कच्चे दूध का स्क्रब, चेहरे पर बना रहेगा निखार

How To Remove Tan From Skin: क्या गर्मियां आते ही आपको भी टैनिंग की समस्या हो जाती है? इससे छुटकारा पाने के लिए लगाएं चिरौंजी और कच्चे दूध का बना यह 
  • SHARE
  • FOLLOW
टैनिंग हटाने के लिए लगाएं चिरौंजी और कच्चे दूध का स्क्रब, चेहरे पर बना रहेगा निखार


How To Use Chironji For Skin Whitening: गर्मियों में तापमान ज्यादा होने के साथ धूप भी बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में थोड़ी देर भी बाहर जाने से आपको टैनिंग हो सकती है। त्वचा में मेलेनिन सेल्स का प्रोडक्शन बढ़ने से त्वचा का रंग गहरा हो जाता है। ऐसे में जिस हिस्से पर ज्यादा धूप पड़ती है उसका रंग गहरा होने लगता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए लोग केमिकल पीलिंग और ब्लीच करवाते हैं। लेकिन बार-बार केमिकल ट्रीटमेंट लेने से त्वचा को नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में आप दादी-नानी के पुराने ब्यूटी नुस्खे अपना सकते हैं। ऐसे ही एक असरदार नुस्खा है चिरौंजी और कच्चे दूध का स्क्रब। इसे बनाना और इस्तेमाल करना दोनों ही त्वचा के लिए फायदेमंद है। जानें स्किन के लिए यह स्क्रब कैसे तैयार करना है। 

mask

टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए चिरौंजी और कच्चे दूध का स्क्रब कैसे बनाएं- How To Make Chironji and Milk Scrub

इस स्क्रब को बनाने के लिए बाउल में 3 चम्मच पीसी हुई चिरौंजी लीजिए। अब इसे जरूरत मुताबिक कच्चे दूध में डालकर रख दें। आपको इसे कम से कम आधा घंटे के लिए भिगोकर रखना है। अब यह थोड़ा सॉफ्ट हो जाएगा। इसे चेहरे और हाथ-पैरों पर मसाज करके कुछ देर रहने दें। हाथ- पैरों के लिए आप इसे रोज इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि चेहरे पर आप इसे केवल सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें। 

टैनिंग से छुटकारा देने में यह स्क्रब कैसे फायदेमंद है? How Chironji And Raw Milk Is Good For Tanning

कच्चा दूध त्वचा की रंगत निखारने में मदद करता है। इसे लगाने से स्किन सॉफ्ट और स्मूद भी बनी रहती है। चिरौंजी त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद करती है। इसके बारीक कण त्वचा को गहराई से साफ करते हैं। इसके रोज इस्तेमाल से टैनिंग धीरे-धीरे खत्म होने लगेगी। 

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में स्किन की टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, रंगत में भी होगा सुधार

त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है चिरौंजी और कच्चे दूध का स्क्रब- Benefits of Chironji and Raw Milk Scrub 

डार्क स्पॉट्स कम करे- Reduce Dark Spots

डार्क स्पॉट्स कम करनेके लिए आप चिरौंजी और कच्चे दूध का स्क्रब लगा सकते हैं। कच्चे दूध में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। यह स्किन को सॉफ्ट और स्मूद रखने में मदद करते हैं। 

स्किन को सॉफ्ट और स्मूद रखे- Keep Skin Soft and Smooth

यह स्क्रब स्किन को हाइड्रेट भी करता है। इसलिए अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है, तो इसके इस्तेमाल से हाइड्रेट रहेगी। इससे त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनी रहती है। साथ ही, त्वचा पर एक नेचुरल शाइन भी बनी रहती है। 

इसे भी पढ़ें- टैनिंग ने खराब कर दिया चेहरा? रातभर में टैन हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

स्किन हेल्थ का ध्यान रखें- Keep Skin Healthy

स्किन को हेल्दी रखने के लिए भी यह स्क्रब फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से त्वचा की गहराई से सफाई होती है। जिससे त्वचा से बैक्टीरिया में निकल जाते हैं और स्किन स्मूद रहती है। 

अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आपको एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तब भी पैच टेस्ट जरूर करवाएं।

 

Read Next

गर्मियों में चेहरे पर लगाएं जावेद हबीब का बताया कॉर्नफ्लोर और शहद फेस मास्क, स्किन बनेगी हेल्दी

Disclaimer