चिरौंजी के छोटे-छोटे दिखने वाले दाने सेहत के लिए बेहद लाभकारी साबित होते हैं। चिरौंजी का इस्तेमाल खाने में कई तरीकों से किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि चिरौंजी आपकी स्किन को निखारने में भी सहायक हो सकती है। चेहरे पर चिरौंजी लगाने से डार्क सर्कल, दाग-धब्बे और डेड स्किन जैसी समस्याएं दूर हो सकती है। कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ पोषक तत्वों से भरपूर चिरौंजी को फेस स्क्रब के तरीके से भी चेहरे पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लेख में नोएडा के स्टूडियो 25 ब्यूटी पार्लर में काम करने वालीं ब्यूटीशियन पूजा चिरौंजी से फेस स्क्रब बनाने के 5 तरीके बता रही हैं।
चिरौंजी से फेस स्क्रब बनाने का तरीका - How To Make Chironji Face Scrub
1. चिरौंजी और बादाम स्क्रब - Chironji And Almond Face Scrub
इसे स्क्रब को बनाने के लिए 1 चम्मच चिरौंजी को 1 बादाम के साथ मोटा यानी दरदरा पीस लें। इस पाउडर में दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर इस पेस्ट से हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करते हुए स्क्रब करें। 1 से 2 मिनट स्क्रब करने के बाद सूखने तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ताजे पानी से साफ करें। इस स्क्रब के इस्तेमाल से चेहरे की नमी बरकरार रहेगी और डेड स्किन की समस्या भी कम होगी।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में स्किन पर इस्तेमाल करें ये 5 होममेड स्क्रब, जानें घर पर बनाने का तरीका
2. चिरौंजी और बेसन स्क्रब - Chironji And Besan Face Scrub
इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए 2 चम्मच चिरौंजी को 1 घंटे के लिए गुनगुने पानी में भिगोकर रखें और फिर मिक्सी में दरदरा पीस लें। चिरौंजी के इस दरदरे पेस्ट में आधा चम्मच बेसन और आधा चम्मच दही मिलाकर फेस स्क्रब का पेस्ट तैयार करें। बेसन और चिरौंजी से बने इस स्क्रब से चेहरे को मसाज करते हुए साफ करें और फिर ताजे पानी से मुंह धोएं। इस स्क्रब के इस्तेमाल से चेहरे की स्किन एक्सफोलिएट होगी और चेहरा नेचुरली ग्लोइंग नजर आएगा।
3. चिरौंजी और शहद स्क्रब - Honey And Chironji Face Scrub
चिरौंजी को पीसकर पाउडर तैयार करें, इस पाउडर का इस्तेमाल स्क्रब और फेस मास्क बनाने में किया जा सकता है। 2 चम्मच चिरौंजी के पाउडर में शहद मिलाकर स्क्रब का पेस्ट तैयार करें और फिर इस पेस्ट से चेहरे को स्क्रब करें। चिरौंजी और शहद के इस स्क्रब का इस्तेमाल सेंसिटिव स्किन के लिए भी किया जा सकता है। चिरौंजी और शहद स्क्रब से डेड स्किन दूर होती है और चेहरे की नमी बरकरार रहती है, जिससे ड्राई स्किन की समस्या कम होती है।
इसे भी पढ़ें: त्वचा पर इस्तेमाल करें अलसी के बीजों से बना बॉडी स्क्रब, जानें तरीका और फायदे
4. चिरौंजी और हल्दी स्क्रब - Chironji And Turmeric Face Scrub
इसे फेस स्क्रब को बनाने के लिए 1 चम्मच चिरौंजी पाउडर के साथ आधा चम्मच बेसन और 2 चुटकी हल्दी मिलाएं। स्क्रब का पेस्ट तैयार करने के लिए दूध का इस्तेमाल करें। इस स्क्रब के पूरे चेहरे और गर्दन को मसाज करते हुए साफ करें और फिर ताजे पानी से धोएं। हफ्ते में 1-2 बार इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपको निखार दिखने लगेगा।
5. जैतून तेल और चिरौंजी स्क्रब - Olive Oil and Chironji Scrub
जिन लोगों की स्किन ड्राई रहती है और डेड स्किन जमा होने के कारण चेहरा बेजान नजर आता है, उनके लिए चिरौंजी और जैतून तेल से बना ये फेस स्क्रब लाभदायक साबित हो सकता है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच चिरौंजी को रातभर के लिए भिगोकर रखें और फिर अगले दिन इसे पीसकर दरदरा पेस्ट तैयार करें। चिरौंजी के इस पेस्ट में आधा चम्मच जैतून का तेल मिलाकर स्क्रब तैयार करें और फिर इससे चेहरे को मसाज करते हुए साफ करें। इस स्क्रब के इस्तेमाल से स्किन की नमी बरकरार रहेगी और डेड स्किन भी दूर होगी।
चिरौंजी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। चिरौंजा का सेवन करने के अलावा इन तरीकों से घर में स्क्रब भी बनाया जा सकता है। अगर आपको स्किन से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो डॉक्टर से सलाह के बाद ही इन स्क्रब का उपयोग करें।
All Images Credit- Freepik