Expert

टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें कॉफी और टमाटर से बना फेस मास्क और स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

How To Remove Tan Naturally: गर्मियों में टैनिंग की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। यहां जानिए, टैनिंग हटाने के लिए चेहरे पर क्या लगाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें कॉफी और टमाटर से बना फेस मास्क और स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

गर्मियों के मौसम में जरा सा धूप में निकलते ही लोगों को टैनिग की समस्या होने लगती है। इस मौसम में अगर आप अपनी स्किन का खास ख्याल नहीं रखेंगे तो टैनिंग के कारण स्किन काली और बेजान हो सकती है। यूं तो बाजार में टैनिंग हटाने के लिए आपको कई तरह की क्रीम, फेस मास्क और स्क्रब मिल जाएंगे लेकिन इन सभी में हानिकारक केमिकल्स का प्रयोग होता है जो स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। ऐसे में आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके भी अपनी टैनिंग की समस्या को दूर कर सकते हैं। टैनिंग दूर करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कारगर साबित होता है। टमाटर से आप फेस मास्क और स्क्रब बना सकते हैं। इस लेख में अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं ब्यूटीशियन आशू मैसी टैनिंग हटाने के लिए कॉफी और टमाटर से स्क्रब और फेस मास्क बनाने के तरीके और फायदे बता रही हैं, जिसके इस्तेमाल से टैनिंग दूर हो सकती है।

स्किन टैनिंग दूर करने के लिए टमाटर और कॉफी से बनाएं स्क्रब - Tomato And Coffee Scrub For Tanning

धूप से होने वाली टैनिंग दूर करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल (Tomato for tanning) फायदेमंद साबित होता है। टमाटर एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह स्किन पर काम करता है, ऐसे में जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो टैनिंग की समस्या कम होती है। यहां जानिए कॉफी और टमाटर से स्क्रब कैसे बनाएं?

1. स्क्रब बनाने के लिए आपको 1 टमाटर के अंदर का पल्प चाहिए होगा। टमाटर के पल्प में एक चौथाई छोटी चम्मच कॉफी मिलाकर टैनिंग स्क्रब तैयार करें और फिर इससे टैनिंग वाली जगहों पर लगाकर मसाज करें। 1 से 2 मिनट तक मसाज करने के बाद स्क्रब को साफ कर दें। नियमित रूप से इस स्क्रब के इस्तेमाल से टैनिंग दूर होगी और स्किन ग्लोइंग नजर आएगी।

tan removal

इसे भी पढ़ें: बढ़ती उम्र में फॉलो करें ये नाइट स्किन केयर रूटीन, अधिक उम्र तक यंग दिखेगी स्किन

2. ड्राई स्किन के लिए स्क्रब बनाते समय आप टमाटर के पल्प और कॉफी के साथ आधा चम्मच शहद भी मिलाएं। इससे स्किन की ड्राईनेस भी कम होगी और टैनिंग की समस्या भी दूर होगी।

इसे भी पढ़ें: हाथों की ड्राई स्‍क‍िन को दूर करने के ल‍िए लगाएं यह होममेड पैक, जानें बनाने का तरीका

टैनिंग हटाने के लिए फेस मास्क - Mask For Tan Removal

1. टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप घर में आसानी से फेस मास्क तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको 2 चम्मच टमाटर के पेस्ट में 2 चुटकी कॉफी और आधा चम्मच ताजी दही मिलाकर एक मिश्रण तैयार करना होगा। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद ताजे पानी से मसाज करते हुए धो लें। इससे टैनिंग दूर होती है और रंगत में सुधार होता है, जिससे स्किन पर नेचुरल ग्लो नजर आता है।

2. टैनिंग हटाने के लिए आप 2 चम्मच टमाटर के पेस्ट में आधा चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिलाकर भी फेस मास्क तैयार कर सकते हैं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक रखें। समय पूरा होने पर फेस मास्क को ताजे पानी से साफ करें। गर्मियों के मौसम में टमाटर के साथ मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल स्किन के लिए लाभदायक होता है। इस फेस मास्क को नियमित लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे भी कम हो सकते हैं।

टैनिंग हटाने के लिए ये सभी नुस्खे कारगर साबित हो सकते हैं। लेकिन इनका उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इसके अलावा ध्यान रखें कि आप जब भी धूप में निकलें तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

All Images Credit- Freepik

Read Next

बढ़ती उम्र में फॉलो करें ये नाइट स्किन केयर रूटीन, अधिक उम्र तक यंग दिखेगी स्किन

Disclaimer