गर्मी में हाथ हो गए हैं धूप से टैन? कालापन दूर करेंगे घर पर बने ये 3 स्क्रब

Scrub To Remove Tanning From Hands: हाथों की जिद्दी टैनिंग हटाने के लिए ये स्क्रब हफ्ते में 1 बार लगाएं जा सकते है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में हाथ हो गए हैं धूप से टैन? कालापन दूर करेंगे घर पर बने ये 3 स्क्रब

Scrub To Remove Tanning From Hands: गर्मी के कारण कई बार चेहरे के साथ हाथों पर भी टैनिंग की समस्या हो जाती है। चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए, तो हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। लेकिन हाथों की टैनिंग पर ध्यान नहीं देते है। ऐसे में हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए घर में मौजूद चीजों से स्क्रब बनाया जा सकता है। ये स्क्रब नैचुरल होने के साथ हाथों की टैनिंग को दूर करता है और हाथों पर निखार भी लाता है। ये नैचुरल स्क्रब सनबर्न को ठीक करके स्किन को ड्राई भी नहीं बनाते। अधिकतर बाजार में मिलने वाले स्क्रब स्किन से नैचुरल चमक को छिन लेते है और कई बार स्किन को नुकसान भी पहुंचाते है। ऐसे में हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए इन नैचुरल स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं हाथों से टैनिंग हटाने के लिए ये स्क्रब कैसे बनाएं।

1. दही और चावल का आटे का स्क्रब

सामग्री

2 चम्मच- दही

1 चम्मच- चावल का आटा

1 चम्मच- नारियल का तेल

स्क्रब बनाने का तरीका

दही और चावल का आटे का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले हाथों पर नारियल तेल लगाकर हल्की हाथ से मसाज करें। ऐसा करने से स्क्रब करने के बाद स्किन ड्राई नहीं होगी। अब दही और चावल का आटे को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को हाथ पर लगाकर हल्के हाथ से रगड़ें। उसके बाद इस मिश्रण को हाथों पर 5 मिनट के लिए लगा रहने दें। नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस स्क्रब को लगाने से पहली बार में ही असर दिखेगा।

इसे भी पढ़ें- घर पर एलोवेरा जेल कैसे बनाएं? जानें खास तरीका, जिससे महीनों तक नहीं खराब होगा आपका एलोवेरा जेल

hands

2. ओट्स और एलोवेरा जेल का स्क्रब

सामग्री

1 चम्मच- ओट्स पाउडर

2 चम्मच- एलोवेरा जेल

स्क्रब बनाने के तरीका

ओट्स और एलोवेरा जेल का स्क्रब बनाने के लिए दोनों सामग्री को मिलाकर गाढा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को हाथों पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें। 5 मिनट के बाद हाथों को नॉर्मल पानी से वॉश करेैं। ऐसा करने से स्किन चमकदार होने के साथ टैनिंग की समस्या भी दूर होगी।

3. शुगर और नींबू का स्क्रब

सामग्री

1 चम्मच- चीनी पिसी हुई

2 चम्मच- नींबू का रस

स्क्रब बनाने का तरीका

शुगर और नींबू का स्क्रब बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को हाथों पर लगाकर रब करें। 5 मिनट के बाद पर ये स्क्रब लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। हाथों को पोंछने के बाद नारियल तेल लगाया जा सकता है। ये स्क्रब टैनिंग हटाने के साथ स्किन को चमकदार भी बनाता है।

हाथों की टैनिंग हटाने के लिए इन स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, हाथों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

गर्मी में ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है मुल्‍तानी म‍िट्टी, दूर करती है ये 5 समस्याएं

Disclaimer