
How To Make Aloe Vera Gel At Home In Hindi: एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके उपयोग से स्किन की कई समस्याएं दूर होती है। गर्मी में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है क्योंकि ये टैनिंग दूर करने के साथ स्किन को ठंडक भी देता है। एलोवेरा जेल में कई तरह के गुण पाए जाते है जैसे विटामिन ए, सी, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और विटामिन बी 12 आदि। अधिकतर लोग स्किन पर बाजार से खरीदा हुआ एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते है। ये जेल महंगा होने के साथ कई बार स्किन को मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देता है और इसे लंबे समय तक चलाने के लिए कई बार इसमें केमिकल का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिस कारण ये सेंसिटिव स्किन वाले लोगों पर कई बार सूट नहीं करता। इन समस्याओं से बचने के लिए आज हम आपको घर पर ही स्किन के लिए एलोवेरा जेल बनाने की विधि और फायदों के बारे में बताएंगे। आइए जनते हैं एलोवेरा जेल घर पर कैसे बनाएं। How To Make Aloe Vera Gel At Home
घर पर एलोवेरा जेल बनाने का तरीका
घर पर एलोवेरा जेल बनाने के लिए एलोवेरा के पौधे से ऐसी पत्तियों का चुनाव करें, जो मोटी हो क्योंकि ऐसी पत्तियों से जेल ज्यादा निकलने के साथ इनसे जेल निकालना आसान होता है। एलोवेरा की पत्तियों को तोड़कर किनारे-किनारे काटना शुरू करें। अब इसको छोटी क्यूब्स में काटें। अब इन क्यूब्स को बीच में से काटना शुरू करें। अब बीच में से निकाले गए जेल को चम्मच की सहायता से कटोरी में निकाल लें। अब इस जेल को स्किन पर लगाने लायक बनाने के लिए मिक्सर में डालकर ब्लेंड करें। ऐसा करने से इसका स्मूद पेस्ट बन जाएगा और इसे स्किन पर लगाने में आसानी होगी। अब इस पेस्ट को कटोरी में निकालें और इसमें विटामिन सी पाउडर और विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर अच्छे से ब्लेंड करें। आपको एलोवेरा जेल तैयार है। इस जेल को किसी एयर टाइट कंटेनर में रखें और फ्रिज में 1 हफ्ते तक के लिए स्टोर कर सकते है।
स्किन पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे
टैनिंग की समस्या को करे कम
गर्मियों में स्किन पर टैनिंग होना एक आम समस्या है। ऐसे में एलोवेरा जेल से मसाज करने से टैनिंग की समस्या कम होती है और सनबर्न से भी छुटकारा मिलता है। टैनिंग की समस्या होने पर रात को सोने से पहले स्किन पर एलोवेरा जेल से मसाज करें। ऐसा नियमित करने से टैनिंग का असर कम होगा।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में ड्राईनेस के कारण स्किन पर होती है जलन, दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
त्वचा को मॉइस्चराइज करता है
एलोवेरा जेल में करीब 95% पानी होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट करके त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इसका उपयोग करने से त्वचा की ड्राईनेस भी आसानी से कम होती है।
ग्लोइंग स्किन
एलोवेरा जेल से स्किन की मसाज करने से स्किन को पोषण मिलता है और स्किन ग्लोइंग होती है। नियमित एलोवेरा जेल से मसाज करने से स्किन की समस्याएं दूर होती है और स्किन चमकदार बनती है।
एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हालांकि, स्किन पर इसको इसको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik