
Potato Juice and Multani Mitti Face Pack Benefits: हम सभी को चेहरे पर होने वाली तमाम स्किन प्रॉब्लम्स से जूझना पड़ता है। इनमें कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स और डार्क सर्कल्स जैसी समस्याएं शामिल हैं। ऐसे में चेहरे की इन समस्याओं को दूर करने, खूबसूरती बढ़ाने और चेहरे पर निखार लाने के लिए हम मार्केट में मिलने वाले रेडीमेड फेस पैक लगाना शुरू कर देते हैं। लेकिन कई लोगों को रेडीमेड फेस पैक लगाने से स्किन पर इरिटेशन होने लगती है, क्योंकि मार्केट में मिलने वाले फेस पैक में कैमिकल्स होते हैं। इसलिए चेहरे की बनावट में सुधार करने और सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप घर पर मौजूद चीजों से ही फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं। इसके लिए आप आलू के रस और मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं। जी हां, आलू के रस में मौजूद विटामिन सी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करके निखार ला सकता है। वहीं, मुल्तानी मिट्टी सीबम के उत्पादन को कंट्रोल करके त्वचा के चिपचिपेपन को दूर करता है। तो आइए, जानते हैं चेहरे पर आलू का रस और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक लगाने के फायदे और तरीका-
आलू का रस और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक लगाने के फायदे- Potato Juice and Multani Mitti Face Pack Benefits
1. एजिंग के लक्षण कम करे
आलू में विटामिन सी और कई अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो एजिंग के लक्षणों को कम करने में प्रभावी होते हैं। आलू के रस और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक लगाने से झुर्रियों और फाइन लाइंस से छुटकारा मिल सकता है। इतना ही नहीं, इस फेस पैक को लगाने से टैनिंग और सनबर्न को भी रिमूव करने में मदद मिल सकती है।
2. दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाए
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो भी आप आलू के रस और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। आलू के रस में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो दाग-धब्बों को मिटाने में प्रभावी होते हैं। आलू का रस और मुल्तानी मिट्टी हाइपरपिग्मेंटेशन और डार्क सर्कल्स से भी निजात दिला सकते हैं। अगर आप सप्ताह में 1-2 बार इस फेस पैक को लगाएंगे, तो इससे त्वचा का रंग एकसमान नजर आने लगेगा।
इसे भी पढ़ें- आलू की मदद से दूर करें गर्दन का कालापन, जानें इस्तेमाल का तरीका
3. मुंहासों से बचाए
हर किसी को अपने जीवन में कभी-न-कभी मुंहासों से जरूर परेशान होना पड़ता है। अगर आप आलू के रस और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक लगाएंगे, तो ब्रेकआउट होने की संभावना काफी कम हो जाती है। दरअसल, आलू के रस में एजेलैक एसिड और साइटोकाइन होते हैं, जो मुंहासों या एक्ने को रोकने में मदद करते हैं।
4. त्वचा को मॉइश्चराइज करे
जिन लोगों की स्किन ड्राई या बेजान है, उनके लिए आलू के रस और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि आलू के रस में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा में नमी बनाए रखते हैं। इससे सोरायसिस और एक्जिमा जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से भी बचाव हो सकता है। आलू का रस त्वचा को हाइड्रेट और हेल्दी रखता है।
5. ऑयली स्किन के लिए लाभकारी
आलू के रस और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक ड्राई और ऑयली, दोनों स्किन टाइप के लिए अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि आलू का रस स्किन को नमी प्रदान करता है, तो वहीं, मुल्तानी मिट्टी एक्सट्रा सीबम के उत्पादन को कंट्रोल करती है। इससे त्वचा के चिपचिपेपन से छुटकारा मिल सकता है। इसलिए अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो आप भी इस फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं आलू का फेस मास्क, इन 4 स्किन प्रॉब्लम से मिलेगी राहत
चेहरे पर आलू का रस और मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं?
- आलू के रस और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक घर पर आसानी से बनाया जा सकता है।
- इसके लिए आप आलू को कद्दूकस कर लें। अब इसका रस निकाल लें।
- इसमें आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें और पेस्ट बना लें।
- 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
- आप सप्ताह में 1-2 बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं।
इस फेस पैक को ज्यादा बार लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि यह स्किन को ड्राई बना सकता है। खासकर, अगर आपकी स्किन पहले से रूखी और बेजान है, तो इस फेस पैक को ज्यादा बार न लगाएं।