
Potato For Dark Neck In Hindi: हम सभी अपने चेहरे की खूबसूरती और साफ-सफाई का तो पूरा ख्याल रखते हैं। लेकिन गर्दन की त्वचा की देखभाल करना भूल जाते हैं। यही वजह है कि अक्सर गर्दन के आस-पास कालापन जमा हो जाता है। गर्मी के दिनों में पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से गर्दन पर मैल जमने लगती है। इसकी वजह से गर्दन काली हो जाती है। इसके अलावा, हार्मोनल असंतुलन, मोटापा, इंसुलिन रेजिस्टेंस, एलर्जी या कुछ त्वचा के रोगों की वजह से भी डार्क नेक की समस्या हो सकती है। गर्दन का कालापन आपकी खूबसूरती को कम कर सकता है। ऐसे में अधिकतर लोग इससे छुटकारा पाने के लिए महंगी क्रीम और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं। लेकिन फिर भी कुछ खास फायदा नहीं मिलता है। लेकिन आप चाहें तो आलू की मदद से गर्दन के कालेपन को दूर कर सकते हैं। दरअसल, आलू में ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बों और कालेपन को साफ करने में मदद करते हैं। त्वचा की रंगत सुधारने के लिए भी आलू बहुत प्रभावी है। आइए, जानते हैं गर्दन का कालापन दूर करने के लिए आलू का उपयोग कैसे करें -
आलू से गर्दन का कालापन कैसे साफ करें - How To Use Potato For Dark Neck In Hindi
आलू का रस लगाएं
सबसे पहले एक आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें। फिर इसे निचोड़कर आलू का रस निकाल लें। एक कॉटन की मदद से इसे अपनी गर्दन पर लगाएं। लगभग 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो दें। इससे गर्दन का कालापन साफ होगा और त्वचा की रंगत में भी सुधार होगा। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें।
आलू और टमाटर
आलू और टमाटर, दोनों ही विटामिन सी से भरपूर होते हैं। इन दोनों का मिश्रण गर्दन के कालेपन से छुटकारा दिलाने में कारगर हो सकता है। इसके लिए कटोरी में एक चम्मच आलू का रस लें। इसमें एक चम्मच टमाटर का रस मिला लें। इस दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में 3 से 4 बार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्दन से टैनिंग हटाने के लिए 5 घरेलू उपाय
आलू और नींबू
नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो दाग-धब्बे और टैनिंग रिमूव करने में मदद करता है। वहीं, आलू त्वचा की रंगत सुधारने के लिए अच्छा माना जाता है। इन दोनों का मिश्रण डार्क नेक की समस्या से छुटकारा दिलाने में काफी प्रभावी हो सकता है। इसके लिए कटोरी में एक चम्मच आलू का रस और एक चम्मच नींबू का रस लें। आप चाहें तो इसमें एक चुटकी हल्दी भी मिला सकते हैं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपनी गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से वॉश कर लें। सप्ताह में 2-3 बार प्रयोग करने से आपको काफी फर्क दिखने लगेगा।
आलू और बेसन
गर्दन का कालापन दूर करने के लिए आप आलू और बेसन का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें। इसमें एक चम्मच आलू का रस और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस मिश्रण को अपनी गर्दन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। इससे डेड स्किन साफ होगी और त्वचा की रंगत में निखार आएगा।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में काली पड़ी गर्दन को साफ करने के लिए लगाएं एलोवेरा और शहद, जानें इस्तेमाल का तरीका
गर्दन का कालापन दूर करने के लिए आप इन 4 तरीकों से आलू का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या एलर्जी है, तो प्रयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।