Moong Dal Ubtan To Get Rid Of Dark Neck: त्वचा के साथ ही गर्दन और हाथों-पैरों का साफ होना बेहद आवश्यक होता है। आप अपने चेहरे को चमकाने और उसकी साफ सफाई पर पूरा ध्यान देते हैं। लेकिन, गर्दन की टैनिंग को दूर करना भूल जाते हैं। यदि, आप खूबसूरत दिखना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको चेहरे के साथ ही गर्दन पर भी पैक या उबटन (dark neck natural tips) का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी गर्दन और चेहरे की स्किन का कलर एक समान बनता है। इस लेख में आपको गर्दन का कालापन दूर करने के लिए मूंग दाल के उबटन के फायदे और इसे बनाने का तरीका बताया गया है।
गर्दन का कालापन दूर करने में मदद करेगा मूंग दाल से बना उबलन - Moong Dal Ubtan To Get Rid Of Dark Neck In Hindi
सौम्य एक्सफोलिएशन
मूंग दाल को पीसकर जब बारीक पाउडर बना लिया जाता है, तो यह एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है। इसकी दानेदार बनावट गर्दन पर जमा मृत कोशिकाओं (डेड स्किन सेल्स) और गंदगी को आसानी से साफ कर सकते हैं। मूंग दाल के उबटन का इस्तेमाल कर आप स्किन के डार्क रंग को दूर कर सकत हैं।
त्वचा को चमकदार बनाएं
विटामिन और मिनरल्स से भरपूर, मूंग दाल में त्वचा को चमकदार बनाने वाले गुण होते हैं। इसमें विटामिन ए और विटामिन सी स्किन के मेलेनिन उत्पादन को कम करने में सहायक होती है, जिससे काले धब्बे हल्के होते हैं और अधिक चमकदार रंगत को बढ़ावा मिलता है। मूंग दाल के उबटन के उपयोग से आप गर्दन की पिगमेंटेशन दूर होती है।
डीप क्लीनजिंग
त्वचा की नियमित देखभाल के दौरान अक्सर गर्दन को आप भूल जाते हैं। इससे गर्दन पर गंदगी, पसीना और तेल जमा हो जाता है, जो गर्दन की स्किन को डार्क करने में सहायक होता है। मूंग दाल का उबटन गहराई से त्वचा की सफाई करता है। इससे रोम छिद्र खुलते हैं और त्वचा का कालापन दूर करता है।
काली गर्दन के लिए किस तरह बनाएं मूंग दाल उबटन - How To Make Moong Dal Ubtan For Dark Neck In Hindi
आवश्यक सामग्री
- मूंग दाल - 2 बड़े चम्मच
- कच्चा दूध - 1 बड़ा चम्मच
- शहद - 1 चम्मच
- हल्दी पाउडर - एक चुटकी
कैसे बनाएं
- सबसे पहले मूंग दाल को एक पैन में तब तक भून लें, जब तक कि यह सुनहरे भूरे रंग की न हो जाए। इसके बाद इसे ठंडा होने दें।
- ठंडा होने पर, भुनी हुई मूंग दाल को ब्लेंडर या मसाला ग्राइंडर का उपयोग करके बारीक पीस लें।
- मूंग दाल पाउडर को एक साफ कटोरे में निकाल लें और इसमें कच्चा दूध, शहद और हल्दी पाउडर मिलाएं।
- सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।
- आपका घर का बना मूंग दाल उबटन अब उपयोग के लिए तैयार है।
- गर्दन को साफ करने के बाद उबटन को गर्दन पर करीब 10 से 15 मिनट तक लगाएं।
- जब पेस्ट हल्का सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें।
- इससे डेड स्किन सेल्स साफ होते है, साथ ही गर्दन का कालापन दूर होता है।
इसे भी पढ़ें: अनचाहे बालों को हटाने के लिए घर पर ही बनाएं हेयर रिमूवल क्रीम
how to remove dark neck at home: गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए आप इस उबटन का उपयोग कर सकते हैं। इससे स्किन का कलर एक समान बनता है। साथ ही, आपको खुली गर्दन वाले कपड़े पहनने में परेशानी नहीं होगी। लेकिन, धूप व प्रदूषण में जाने से पहले चेहरे के साथ ही गर्दन को भी कपड़े से अवश्य कवर करें।