धूप के कारण होने वाली टैनिंग दूर करेंगे टमाटर के ये 3 स्क्रब, जानें इस्तेमाल का तरीका

Tomato Scrub For Tan Removal- धूप की हानिकारक किरणें त्वचा की रंगत को बदल देती हैं, जिसे ठीक करने के लिए आप टमाटर स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
धूप के कारण होने वाली टैनिंग दूर करेंगे टमाटर के ये 3 स्क्रब, जानें इस्तेमाल का तरीका


Homemade Tomato Scrubs For Tanning- गर्मी के मौसम में किसी न किसी कारण हम सभी को घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। फिर चाहे आप कितना ही बचाव क्यों न कर लें अपनी स्किन को टैन होने से नहीं बचा पाते हैं। सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में थोड़ी देर के लिए भी आने से आपकी स्किन टैन हो जाती है, जो किसी परेशानी की बात तो नहीं है, लेकिन ये आपकी खूबसूरती को बिगाड़ सकता है। कई बार सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने के बाद भी स्किन टैन होने से हम नहीं बचा पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी टैनिंग की समस्या से परेशान रहते हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर पर ही टमाटर से बने स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर में मौजूद एसिड स्किन टैनिंग को हटाने में काफी कारगर (Are Tomatoes Good For Tanning) होते हैं तो आइए जानते हैं टमाटर से बनने वाले 3 टैनिंग हटाने वाले स्क्रब के बारे में। 

टैन हटाने के लिए टमाटर का उपयोग कैसे करें? - How To Use Tomato To get Rid of Tanning Problem in Hindi? 

1. टैनिंग दूर करने के लिए टमाटर, चीनी और शहद का स्क्रब - Tomato, Sugar And Honey Scrub To Remove Tanning in Hindi 

स्क्रब बनाने का तरीका- टैनिंग हटाने के लिए इस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले एक एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच टमाटर को कुचल कर डालें। अब इसमें 1 बड़ा चम्मच चीनी और 1 चम्मच शहद मिलाएं। पेस्ट बनाने के लिए सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और बस आपका इस्तेमाल के लिए तैयार है। 

इसे भी पढ़ें- क्या टैनिंग हटाने का दावा करने वाले साबुन वाकई कारगर होते हैं? जानें डॉक्टर से

फायदा- टमाटर में एसिड होता है जो टैन हटाने में मदद कर सकते हैं। जबकि स्क्रब में मौजूद चीनी डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए एक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है और शहद आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है और टमाटर में मौजूद एसिड के कारण चेहरे को होने वाले डैमेज से भी बचाने में मदद करता है। 

Tomato For Tan

2. टैन हटाने के लिए टमाटर, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और बेसन का स्क्रब - Tomato, Multani Mitti, Turmeric And Besan Scrub To Remove Tan in Hindi 

स्क्रब बनाने का तरीका- एक छोटे बाउल में 1 बड़ा चम्मच टमाटर का गूदा, 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 बड़ा चम्मच बेसन डालकर अच्छी तरह मिला लें और इसका उपयोग अपनी टैन स्किन पर करें। 

फायदा- टमाटर स्किन टैन को कम करने और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन की समस्या को कम करने और चेहरे से गंदगी निकालने का काम करता है और हल्दी में मौजूद सूजन-रोधी गुण स्किन का ग्लो बरकरार रखते हैं, जबकि बेसन डेड स्किन सेल्स को हटाने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़ें- नाक की टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, ब्लैकहेड्स भी होंगे दूर 

3. टैनिंग के लिए टमाटर का रस, चावल का पानी, दही और दूध का स्क्रब - Tomato Juice, Rice Water, Curd And Milk Scrub For Tanning in Hindi

कैसे बनाएं- स्क्रब बनाने के लिए एक बाउल में 1 बड़ा चम्मच टमाटर का ताजा रस, 1 बड़ा चम्मच कच्चे चावल का पानी, 1 बड़ा चम्मच दही और 1 बड़ा चम्मच दूध डालकर सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें। 

फायदा- टमाटर के रस में एंटी-ऑक्सिडेंट गुण होते हैं, जो धूप के कारण हुए स्किन टैनिंग को कम करने में मदद कर सकता है। चावल के पानी का इस्तेमाल करने से स्किन चमकदार बनती है और दही स्किन को नमी और राहत देने में फायदेमंद होता है, जबकि दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को हटाता है। इस तरह यह स्क्रब आपके स्किन से टैनिंग हटाने और त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। 

अगर आप पहली बार इन सामग्रियों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि किसी भी तरह की एलर्जी और साइड इफेक्ट के कारण स्किन डैमेज होने से बचाया जा सके। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करेगा दालचीनी और टी ट्री ऑयल का पेस्ट, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Disclaimer