ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करेगा दालचीनी और टी ट्री ऑयल का पेस्ट, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Blackheads Treatment: ब्‍लैकहेड्स से छुटकारा पाने के ल‍िए दालचीनी और टी ट्री ऑयल का पेस्‍ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ ही समय में फर्क नजर आएगा। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करेगा दालचीनी और टी ट्री ऑयल का पेस्ट, जानें इस्‍तेमाल का तरीका


Blackheads Treatment: ब्लैकहेड्स के कारण आपके चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के ल‍िए लोग तमाम तरह के उपाय अपनाते हैं लेक‍िन फायदा नहीं होता। लोग ब्‍लैकहैड्स से छुटकारा पाने के ल‍िए महंगे ब्‍यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। लेक‍िन आप घरेलू उपायों की मदद से आसानी से ब्‍लैकहेड्स से न‍िजात पा सकते हैं। इसके ल‍िए आप दालचीनी और टी ट्री ऑयल के पेस्‍ट का इस्‍तेमाल करें। दालचीनी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। वहीं टी ट्री ऑयल में भी एंटीसेप्टिक और एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं। ब्‍लैकहैड्स का इलाज करने के ल‍िए आप इन दोनों के गुणों के फायदे पा सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे ब्लैकहेड्स हटाने का आसान उपाय। 

blackheads treatment in hindi

ब्‍लैकहेड्स का इलाज- Blackheads Treatment in Hindi 

सामग्री:

  • 1 चम्‍मच दालचीनी पाउडर
  • 1 चम्‍मच टी ट्री ऑयल

व‍िध‍ि:

  • एक बाउल में 1 चम्‍मच दालचीनी पाउडर और 1 चम्‍मच टी ट्री ऑयल म‍िलाएं।
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि एक अच्छा पेस्ट बन जाए।
  • अब इस पेस्ट को अपने ब्लैकहेड्स के क्षेत्र पर लगाएं।
  • इसे लगभग 15-20 मिनट तक लगाकर छोड़ें, ताकि यह अच्छे से सूख जाए।
  • पानी में भीगे हुए कपड़े को इस पेस्ट को हटाने के लिए इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि आपको इसे हल्के हाथों से मसाज करके हटाना होगा।
  • अंत में, अपने चेहरे को ठंडा पानी से धो लें और फिर एक अच्छी फेस क्रीम या लोशन लगा लें।

इसे भी पढ़ें- ठुड्डी पर ब्‍लैकहेड्स हो गए हैं, तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

ब्‍लैकहेड्स की समस्‍या से कैसे बचें?- How to Prevent Blackheads

  • सोने से पहले रात को मेकअप हटा दें और न‍ियम‍ित तरीके से चेहरे को साफ करें। 
  • समय-समय पर त्‍वचा को एक्‍सफोल‍िएट करने से त्‍वचा की मृत कोशिकाओं को हटाया जा सकता है और ब्‍लैकहैड्स से बचा जा सकता है। 
  • ब्लैकहेड्स से बचने के ल‍िए ज्‍यादा तेल या अध‍िक मीठी चीजों का सेवन न करें। 
  • ब्लैकहेड्स की समस्‍या से बचने के ल‍िए समय-समय पर हाथों को और चेहरे को धोते रहें ताक‍ि इंफेक्‍शन न फैले।
  • अपनी त्‍वचा को न‍ियम‍ित रूप से मॉइश्चराइज करते रहें। 
  • त्‍वचा को धूप से बचाएं और उपयुक्‍त क्‍लींजर का इस्‍तेमाल करें। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

Read Next

होठों पर पिग्मेंटेशन की समस्या को बढ़ा सकती हैं ये 5 गलतियां, एक्सपर्ट से जानें बचाव का तरीका

Disclaimer