ठुड्डी पर ब्‍लैकहेड्स हो गए हैं, तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

Chin Blackhead Treatment: ठुड्डी पर नजर आने वाले छोटे और काले धब्‍बे ब्‍लैकहेड्स हो सकते हैं। जानें इन्‍हें दूर करने के उपाय।  
  • SHARE
  • FOLLOW
ठुड्डी पर ब्‍लैकहेड्स हो गए हैं, तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

Chin Blackhead Removal: चेहरे पर नजर आने वाले ब्‍लैकहेड्स खूबसूरती को कम करने के साथ चेहरे के लुक को खराब कर देते हैं। ये काले स्‍पॉट्स माथे, नाक, च‍िन या क‍िसी भी ह‍िस्‍से में हो सकते हैं। ठुड्डी पर होने वाले ब्‍लैकहेड्स द‍िखने में छोटे और काले धब्‍बों की तरह होते हैं। आपको बता दें क‍ि ब्‍लैकहेड्स रोम छ‍िद्रों के बंद हो जाने के कारण होते हैं। यह मुंहासे का ही एक प्रकार है। लेक‍िन ब्‍लैकहेड्स में मुंहासों की तरह सूजन नहीं होती। ज‍िन लोगों की त्‍वचा में अध‍िक सीबम बनता है, उन्‍हें ब्‍लैकहेड्स की समस्‍या होती है। हार्मोन्‍स में बदलाव के कारण भी यह समस्‍या होती है। तनाव लेने, दवाओं का अध‍िक सेवन करने या कार्ब्स की मात्रा ज्‍यादा लेने के कारण ब्‍लैकहेड्स हो जाते हैं। इस लेख में हम जानेंगे ब्‍लैकहेड्स को दूर करने के आसान उपाय।              

1. ठुड्डी को एक्‍सफोल‍िएट करें- Exfoliate Chin For Blackhead Removal  

  • ठुड्डी से ब्लैकहेड्स हटाने के ल‍िए च‍िन एर‍िया को एक्‍सफोल‍िएट करें।
  • ब्राउन शुगर में शहद म‍िलाकर स्‍क्रब तैयार करें।
  • अब म‍िश्रण को ठुड्डी पर लगाएं और 5 म‍िनट तक स्‍क्रब करें।
  • इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • यह ब्लैकहेड्स र‍िमूव करने का सबसे आसान उपाय है।

इसे भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स हटाने के लिए घर पर कॉफी से बनाएं peel off मास्क, जानें तरीका 

2. ठुड्डी पर नींबू और शहद लगाएं- Apply Lemon and Honey For Chin Blackhead Removal  

  • शहद की मदद से त्‍वचा के डेड सेल्‍स को हटाने में मदद म‍िलती है।
  • नींबू की मदद से त्‍वचा को एक्‍सफोल‍िएट करने में मदद म‍िलती है।
  • नींबू में शहद को अच्‍छी तरह से म‍िला लें।
  • इस म‍िश्रण को च‍िन पर अच्‍छी तरह से लगा लें।
  • 10 से 15 म‍िनट बाद त्‍वचा को गुनगुने पानी से धो लें।
  • ब्लैकहेड्स से बचने के ल‍िए हफ्ते में 2 से 3 बार इस पैक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

3. ठुड्डी पर एलोवेरा जेल लगाएं- Apply Aloe Vera Gel For Chin Blackhead Removal

chin blackhead removal

  • ठुड्डी पर मौजूद ब्‍लैकहेड्स को हटाने के ल‍िए एलोवेरा जेल लगाएं।
  • हल्‍के हाथों से ठुड्डी पर माल‍िश करें।
  • रात को सोने से पहले आपको एलोवेरा जेल लगाना है।
  • सुबह उठकर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  • रोज रात को यह उपाय अपनाने से बेहतर र‍िजल्‍ट म‍िलते हैं।
  • एलोवेरा की मदद से दाग-धब्‍बे और मुंहासों से छुटकारा पाने में मदद म‍िलती है।

4. ठुड्डी पर स्‍टीम करें- Try Steaming For Chin Blackhead Removal  

  • ठुड्डी पर मौजूद ब्‍लैकहेड्स को हटाने के ल‍िए स्‍टीम लें।
  • स्‍टीम के ल‍िए आपको एक तौल‍िया, बाउल और गर्म पानी चाह‍िए।
  • बाउल में गर्म पानी लें।
  • साफ तौल‍िए से स‍िर को ढक लें।
  • 5 से 8 म‍िनटों तक स्‍टीम लें।
  • इसके बाद चेहरे को तौल‍िए से पोंछ लें।
  • हफ्ते में एक बार भाप लेने से ब्लैकहेड्स की समस्या जल्‍दी दूर होती है।

5. ठुड्डी पर अंडे का पैक लगाएं- Apply Egg Pack For Chin Blackhead Removal

  • ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए अंडे के सफेद भाग का इस्‍तेमाल करें।
  • अंडे के सफेद भाग में नींबू का रस म‍िलाएं और इस पैक को ठुड्डी पर लगाकर छोड़ दें।
  • जब म‍िश्रण सूख जाए, तो पानी से त्‍वचा को साफ कर लें।
  • हफ्ते में 2 बार इस पैक को लगाने से ब्लैकहेड्स से जल्‍दी न‍िजात म‍िलता है।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

यूरिक एसिड कम करने के लिए करें त्रिफला का सेवन, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Disclaimer