पील ऑफ मास्क के क्या फायदे हैं? ब्लैकहेड्स को जड़ से खत्म करने के लिए फेस मास्क से ज्यादा बेहतर पील ऑफ मास्क माना जाता है। पील ऑफ मास्क से स्किन के पोर्स टाइट होते हैं, स्किन से डैड सैल्स निकल जाते हैं और स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। बाजार में मिलने वाले पील ऑफ मास्क में कैमिकल होते हैं जिनसे आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए आप घर पर ही आसानी से मिल जाने वाली सामग्री से पील ऑफ मास्क बना सकते हैं। इस लेख में हम कॉफी से बनने वाले पील ऑफ मास्क को बनाने का तरीका जानेंगे। कॉफी स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है। कॉफी को स्किन पर लगाने से ब्लैकहैड्स की समस्या दूर होती है। वैसे तो कॉफी पील ऑफ मास्क को बनाने के कई तरीके हैं पर आपके पास जो सामग्री मौजूद हो उसके मुताबिक मास्क तैयार करें।
कॉफी से पील ऑफ मास्क कैसे बनाएं? (How to make coffee peel off mask)
कॉफी पील ऑफ बनाने की सामग्री: कॉफी का पील ऑफ मास्क बनाने के लिए आपको कॉफी पाउडर, जिलेटिन, दूध, नींबू का रस, शहद की जरूरत होगी।
कॉफी पील ऑफ मास्क बनाने का तरीका:
- कॉफी पाउडर को एक बाउल में निकाल लें।
- उसमें दूध डालकर पेस्ट तैयार करें।
- अगर गाढ़ा पेस्ट बनाना है तो दूध कम डालें।
- अब उसमें शहद, नींबू का रस मिलाएं।
- अब इस मिश्रण में जिलेटिन मिलाएं।
- आपका कॉफी पील ऑफ मास्क तैयार है, इसे चेहरे पर लगा लें।
इसे भी पढ़ें- कॉफी से बना ये साबुन हर तरह की स्किन के लिए है फायदेमंद, जानें इसे बनाने का तरीका और 6 फायदे
कॉफी पील ऑफ मास्क लगाते समय इन बातों का ध्यान रखें
- पील ऑफ मास्क लगाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि मिश्रण में मौजूद किसी भी सामग्री से आपको एलर्जी न हो। कुछ लोगों को नींबू के रस से एलर्जी होती है, ऐसे में आप उसे स्किप कर सकते हैं।
- अगर आपकी ड्राय स्किन है तो नींबू के रस का इस्तेमाल न करें, उसकी जगह आप बादाम या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पील ऑफ मास्क को सूख जाने पर निकाल दें, ज्यादा समय के लिए स्किन पर लगाए नहीं रखना चाहिए।
- अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है या एक्ने ज्यादा हैं तो शहद की जगह आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
घर पर बने पील ऑफ मास्क को इस्तेमाल करने के फायदे (Benefits of using homemade peel off mask)
घर पर बना पील ऑफ मास्क बाजार वाले मास्क के मुकाबले कई गुना बेहतर होता है क्योंकि-
- घर पर बने पील ऑफ मास्क में किसी तरह के कैमिकल मौजूद नहीं है।
- घर पर मास्क बनाते समय आप अपनी पसंद का फ्लेवर डाल सकते हैं जैसे कॉफी।
- बाजार में मिलने वाले पील ऑफ मास्क में मुख्य सामग्री की जगह उसका एक्सट्रैक्ट यानी अंश या केवल खुशबू मिलाई जाती है।
- घर पर बना मास्क कैमिकल फ्री होता है जबकि बाजार वाले मास्क में प्रिजर्वेटिव मौजूद होते हैं।
- बाजार वाला मास्क महंगा होता है जबकि घर पर तैयार हुआ मास्क बजट में होता है और सबसे बड़ी बात ये 100 प्रतिशत नैचुरल होता है।
इसे भी पढ़ें- मुंहासों, टैनिंग, डैंड्रफ और रूखेपन जैसी 5 आम समस्याओं का खास घरेलू उपाय है कॉफी, जानें कैसे करें प्रयोग
कॉफी पील ऑफ मास्क, ब्लैकहेड्स हटाने के लिए क्यों फायदेमंद है? (Benefits of coffee peel off mask to get rid of blackheads)
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण होते हैं जो आपको रेडिकल्स से बचाता है। इसमें सल्फर की मात्रा भी होती है जिससे एक्ने और दाग पड़ने की समस्या नहीं होती। स्किन से डेड स्किन निकालने के लिए कॉफी फायदेमंद मानी जाती है। इस मास्क में मौजूद दूध में एमिनो एसिड है और एमिनो एसिड से स्किन हाइड्रेट रहती है और ब्लैकहेड्स की समस्या नहीं होती। कॉफी पील ऑफ मास्क में मौजूद नींबू के रस में विटामिन सी होता है जिससे स्किन से एक्सट्रा ऑयल नहीं निकलता और त्वचा का रंग हल्का नजर आता है।
अगर आपको किसी तरह का कोई स्किन इंफेक्शन है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही इस मास्क का इस्तेमाल करें।
Read more on Skin Care in Hindi