
Peel off mask use karne ka tarika: त्वचा की देखभाल करना इतना आसान नहीं होता और इसके लिए आपको अपने स्किन से जुड़ी हर एक चीज का ख्याल रखना होता है जैसे कि आपकी स्किन का पीएच लेवल क्या है, त्वचा की बनावट कैसे है और स्किन के लिए आप किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम बात करेंगे पील ऑफ मास्क की जो आजकल काफी ट्रेंड में है। दरअसल, पील-ऑफ मास्क एक लिक्विड जेल फेशियल ट्रीटमेंट है जो सूखकर एक पतली परत बना लेता है। इसे त्वचा पर लगाने से मृत त्वचा, गंदगी, तेल और ब्लैकहेड्स जैसी अशुद्धियां निकल जाती हैं। ये ग्लास स्किन वाले लोगों के लिए बेहद (glass skin ke liye home remedy) फायदेमंद है जो कि ये निखरी और बेदाग त्वचा पाने की चाहत रखते हैं। ऐसे में सवाल आता है कि पील ऑफ मास्क को कितने दिन में लगाना चाहिए? जानते हैं इस बारे में डॉ. विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट-डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट, दिल्ली से।
इस पेज पर:-
त्वचा के लिए पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल-Peel off mask for skin
डॉ. विजय सिंघल बताते हैं कि पील ऑफ मास्क त्वचा की गहरी सफाई, एक्सफोलिएशन और त्वचा चिकनी व चमकदार बनती है। ये रोमछिद्रों को डिटॉक्सिफाई करते हैं, जबकि अन्य तत्व हाइड्रेशन या एंटी-एजिंग लाभ प्रदान करते हैं, जिससे यह त्वचा को गहराई से साफ करने और तरोताजा करने का एक संतोषजनक तरीका बन जाता है। इतना ही नहीं ये स्किन मास्क त्वचा के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। जैसे कि पीव ऑफ मास्क सबसे पहले तो एक्ने वाली स्किन के लिए फायदेमंज है। ये स्किन को अतिरिक्त तेल को हटाकर, रुकावटों और मुहांसों को रोकता है। ये मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर, कोशिका नवीनीकरण को बढ़ावा देता है, जिससे त्वचा चिकनी और बेहतर तरीके से अवशोषित होती है। इसके अलावा
- -जिन लोगों को ब्लैकहेड्स की समस्या है उनके लिए पील ऑफ मास्क बेहद फायदेमंद है। ये ऊपरी सतह पर जमे ब्लैकहेड्स को प्रभावी ढंग से निकालता है, जिससे रोमछिद्र साफ हो जाते हैं।
- -इतना ही नहीं ये चेहरे के महीन बालों को धीरे से हटाकर, मेकअप के लिए एक चिकनी सतह तैयार करता है तो इस प्रकार ये हर स्किन के लिए फायदेमंद है।
- -एक्सफोलिएशन रोमछिद्रों को साफ करके त्वचा को चमकदार और अधिक कांतिमान बनाता है, जिससे त्वचा में तुरंत निखार आता है।
- -साथ ही जिन लोगों की स्किन ऑयली है उनके लिए भी ये फायदेमंद है।
इसे भी पढ़ें: त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए इस्तेमाल करें नाशपाती से बने ये 3 स्क्रब, निकल जाएंगे सारे डेड स्किन सेल्स
पील ऑफ मास्क कैसे काम करता है-How peef off mask works
पील ऑफ मास्क में आप अपने चेहरे पर तरल या जेल लगाते हैं जो सूखकर त्वचा पर एक लचीली, रबर जैसी परत बना देती है। जैसे ही आप इसे निकालते हैं, सूखी परत सतह से फंसी हुई गंदगी, मृत त्वचा और तेल को हटा देती है। बस ध्यान रखें कि आंखों और भौहों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर इसे लगाने से बचें।

पील ऑफ मास्क को कितने दिन में लगाना चाहिए-How many times should you use a peel off mask?
पील-ऑफ मास्क का इस्तेमाल त्वचा के प्रकार के हिसाब से करना चाहिए। सामान्य और ऑयली स्किन वाले लोग इसे हफ्ते में 1 बार लगा सकते हैं, जबकि ड्राई या सेंसिटिव स्किन वालों को 10-15 दिन में एक बार ही लगाना चाहिए। पील-ऑफ मास्क पोर्स की गंदगी, डेड स्किन और ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करता है, लेकिन ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा की नैचुरल नमी खत्म हो सकती है और जलन भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये स्किनकेयर रूटीन, डेड स्किन सेल्स होंगे रिमूव
कुछ फार्मुलों में ग्लिसरीन या हयालूरोनिक एसिड जैसे तत्व होते हैं जो त्वचा को मुलायम बनाते हैं और नमी प्रदान करते हैं, जबकि अन्य चमक प्रदान करते हैं। बस मास्क लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूरी है और इस्तेमाल के बाद मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए, ताकि त्वचा सुरक्षित और हेल्दी बनी रहे।
यह विडियो भी देखें
FAQ
पील ऑफ मास्क लगाने के बाद चेहरे पर क्या लगाएं?
पील ऑफ मास्क लगाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और फिर टोनर, सीरम या फिर मॉइस्चराइजर लगा लें। अंत में सनस्क्रीन लगाएं जिससे त्वचा की प्रोटेक्शन बनी रहे। साथ ही इसके कुछ घंटे बाद तक मेकअप लगाने की कोशिश न करें।घर पर पिंपल फ्री स्किन कैसे पाएं?
घर पर पिंपल फ्री स्किन पाने के लिए आपको अपनी स्किन हल्दी और नीम का लेप लगाना चाहिए। कुछ नहीं तो आप अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं जो कि एक्ने को कम करने में मददगार है।क्या हम सोते समय मास्क लगा सकते हैं?
सोते समय आप स्लीप मास्क लगा सकते हैं लेकिन दूसरा कोई भी मास्क इतने लंबे समय लगाकर न रखें। इससे त्वचा की बनावट प्रभावित हो सकती है इसलिए स्लीप मास्क के अलावा कोई भी मास्क लगाने से बचें।
Read Next
मैंने पैरों पर लगाया घर में बना ये होममेड फुट क्रीम, मिले कई जबरदस्त फायदे, पढ़ें मेरी कहानी
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 15, 2025 16:38 IST
Published By : Pallavi Kumari